एम्स भोपाल में पाईजन इनफोरमेशन सेन्टर का उद्घाटन

दिनांक 10.01.2020 को माननीय अध्यक्ष महोदय, एम्स भोपाल द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल में न्यायिक विज्ञान एवं विष विज्ञान विभाग के अंतर्गत पाईजन इनफोरमेशन सेन्टर का उद्घाटनकिया गया, जिसके अन्तर्गत चिकित्सक की सुविधा के लिए पाईजनिंग से पीडि़त व्यक्ति के संदर्भ में उपचार व उपचारोपरांत कार्यविधि हेतु निम्नलिखित माध्यम से इस सेन्टर से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है:
1. टोल फ्री नम्बर - 180023331122
2. मोबाईल नम्बर - 9407304738/9407214738
3. वाट्सऐप या टेक्स्ट मैसेज - 9407304738/9407214738
4. ई-मेल-आई.डी.-



ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर पाईजन से संबंधित सवाल पूछने के उपरांत इस सेन्टर में उपयोग में लाए गए साफ्टवेयर के माध्यम से उपलब्ध उपचार की विधि बता पायेगें।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल के न्यायिक विज्ञान एवं विष विज्ञान विभाग में उपस्थित यह साफ्टवेयर 3,50,000 से भी ज्यादा जहरीले पदार्थों के उपचार की विधि की सूचना प्रदान करता है। इस सेन्टर की सेवा हर समय समस्त आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन स्थितियों में एम्स, भोपाल एवं अन्य स्थान के लिए भी उपलब्ध रहेगी।
पूरे देश में इस प्रकार के 9 सेन्टर उपलब्ध हैं व आज दिनांक 10 जनवरी 2020 को इसका शुभारंभ होते ही यह 10 वॉ सेन्टर हो गया।
इस अवसर पर निदेशक महोेदय, प्रो. सरमन सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. मनीषा श्रीवास्तव, डीन (एकेडमिक), प्रो. अरनीत अरोरा, उपनिदेशक (प्रशासन), श्री श्रमदीप सिन्हा, प्रभारी वित्तीय सलाहकार, अधीक्षण अभियंता, श्री जीतेन्द्र कुमार सक्सेना, रजिस्ट्रार, श्री बेनी अब्राह्म, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, श्री गौरव द्विवेदी, निदेशक महोदय की प्रधान निज सचिव, श्रीमती सौम्या एनी त्रिपाठी, प्रशासनिक अधिकारी, श्री विशाल कुमार गुप्ता एवं उक्त विभाग के संकाय सदस्य तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट