भोपाल विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक में कई प्रस्ताव पारित


आज दिनांक 24.01.2020 को भोपाल विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल की बैठक आयोजित की गई, उक्त बैठक संभागायुक्त एवं प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें महत्वपूर्ण प्रस्तावों को विचारोेेेेेेेेेेेेपरांत पारित किया गया है।
बैठक मे एयरो सिटी योजना में पेट्रोल पम्प हेतु रिक्त भूखण्ड के विक्रय के सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित किया गया । उक्त बैठक में जानकारी दी गई है,कि प्राधिकरण द्वारा 515 सम्पत्तियों के लीज नवीनीकरण किये गये, जिससे प्राधिकरण को 33.00 लाख रूपए की आय हुई, वर्तमान में लीजनवीनीकरण के 700 मामले अभी प्रक्रिया में चल रहे है।
उक्त बैठक में नार्थ एवं साउथ टी.टी. नगर की पुर्नघनत्वीकरण योजना में सलाहकार भुगतान एवं प्राधिकरण द्वारा किये गये व्यय की प्रतिपूर्ति र्स्माटसिटी से भोपाल विकास प्राधिकरण के पक्ष में शासन द्वारा कराये जाने की स्वीकृति हेतु संचालक मण्डल में अनुमोदन किया गया ।
इस बैठक में प्राधिकरण द्वारा एयरो सिटी योजना के अर्न्तगत 1.68 हेक्टेयर भूमि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल के पक्ष में म.प्र. शासन के अनुमोदन उपरांत दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई, उक्त भूमि पर मण्डल द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय एवं प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जाना है।


प्राधिकरण द्वारा योजना क्षेत्र के अर्न्तगत शान्तीनगर की 1.73 एकड भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र जैन मंदिर समिति को दिये जाने की स्वीकृति  प्रदान की गई, साथ ही चेतक काम्पलेक्स योजना में स्थित प्रथम तल एवं द्वितीय तल के हाल को किराये पर देने का प्रस्ताव पारित किया गया एवं बैठक् में कर्मचारी हित के भी निर्णय लिये गये जिसमें कार्यभारित एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की अर्धवार्षिकी आयु 62 वर्ष किये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में भोपाल नगर निगम के अपर आयुक्त, मुख्य वन संरक्षक,अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ अभियांत्रिकी, संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विभाग,,अधीक्षण यंत्री म.क्षे.वि.वि.कं0 उपस्थित थे, बैठक का संचालन सचिव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अन्जू पवन भदौरिया द्वारा किया गया।


 


 


 


 


 


 


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस