भोपाल में स्वच्छता के प्रशंसनीय कार्य हुए हैं-जयवर्द्धन सिंह

देश की पहली ई-वेस्ट एकत्रीकरण वाहन का किया गया लोकार्पण



नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने महापौर श्री आलोक शर्मा, परिषद अध्यक्ष डा. सुरजीत सिंह चौहान एवं नेता प्रतिपक्ष श्री मो. सगीर, निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता की मौजूदगी में ब्रांड एम्बेसडर एवं स्वच्छाग्रहियों को किया सम्मानित
भोपाल, 8 जनवरी 2020
    नगर निगम भोपाल द्वारा शहर को स्वच्छता का सिरमौर बनाने के लिए किए जा रहे निरंतर बेहतर कार्य और नवाचार का शहर के संस्थाओं/नागरिकों द्वारा भी भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। संस्थाआंे/नागरिकों के प्रयासों को ध्यान में रखकर प्रशासन अकादमी में इन संस्थाओं/नागरिकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छता के लिए जो कार्य किए जा रहे है वह प्रशंसनीय है और इसकी प्रशंसा भारत सरकार सहित अन्य माध्यमों द्वारा भी की जा रही है। इस अवसर पर महापौर श्री आलोक शर्मा ने स्वच्छता के क्षेत्र में सहयोग करने पर सभी की प्रशंसा करते हुए भोपाल को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने की सभी से अपील की। अतिथियों द्वारा भोपाल शहर को स्वच्छता में सिरमौर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत ब्रांड एम्बेसडर तथा स्वच्छाग्रहियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर देश की पहली ई-वेस्ट कचरा एकत्रीकरण वाहन का लोकार्पण भी किया गया। स्वच्छता सम्मान समारोह मंे महापौर श्री आलोक शर्मा, निगम परिषद अध्यक्ष डा. सुरजीत सिंह चौहान, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री मो. सगीर, निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता, पार्षद श्रीमती सुषमा बाबीसा, अपर आयुक्तगण श्री मयंक वर्मा, श्री राजेश राठौर, श्री पवन सिंह, उपायुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल, श्री हरीश गुप्ता, श्री मनोज श्रीवास्तव सहित निगम के अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ब्रांड एम्बेसडर, स्वच्छाग्रही तथा स्वच्छता के लिए कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे। 
    नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छता में सतत सहयोग प्रदान कर भोपाल शहर को स्वच्छता में सिरमौर बनाने के प्रयास, प्रदूषण मुक्त शहर, सुन्दर और हरियाली से भरे झीलों के शहर भोपाल को देश में अपनी पहचान बनाने में नगर निगम का सहयोग करने वाले स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छाग्रही तथा विभिन्न संस्था और समूहों को सम्मानित करने हेतु बुधवार को प्रशासन अकादमी में गरिमामय आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा है कि भोपाल शहर में नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छता के लिए जो कार्य किये हैं उसकी प्रशंसा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित विभिन्न प्रचार माध्यमों ने भी की है। श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वालों का शहर को स्वच्छ रखने में अमूल्य निःस्वार्थ योगदान होता है। श्री सिंह ने स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने के बाद से शहरों की सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाने हेतु महापौर सहित सभी परिषद के सदस्यों ने निगम के अधिकारियों के साथ जनजागरूकता के बेहतर प्रयास किये हैं तथा स्वच्छता में आम जनता की अहम भागीदारी होती है। श्री सिंह ने कहा कि हमने डोर टू डोर कचरा एकत्रीकरण  एवं पृथक्कीकरण का कार्य शुरू किया है तथा भोपाल में थैला बैंक, बुक बैंक, बर्तन बैंक चलाये जा रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि देश में पहली बार कचरा निपटान स्थल की पुरानी खंती के कचरे का वैज्ञानिक ढंग से निष्पादन का कार्य पूर्ण कर सभी जनप्रतिनिधियों के सुझाव के अनुसार खंती की उक्त भूमि का बेहतर उपयोग आम जनता की सुविधा के लिए किया जायेगा। 
    इस अवसर पर महापौर श्री आलोक शर्मा ने कहा कि नगर निगम भोपाल को स्वच्छता में सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित करते हुए नगर निगम गौरांवित महसूस कर रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि आप सभी लोगों के निस्वार्थ भाव से किये गये अथक प्रयासों से वर्ष 2017 और वर्ष 2018 में भोपाल शहर देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर बना जबकि वर्ष 2019 में देश की सबसे स्वच्छ राजधानी बनने मंे कामयाबी मिली। श्री शर्मा ने कहा कि भोपाल देश का पहला नगर निगम बन गया है जहां प्लास्टिक वेस्ट का बेहतर निष्पादन किया जाकर प्लास्टिक वेस्ट से सड़क बना रहा है और हम भोपाल में अन्य स्थानों की सड़कों का निर्माण प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग कर बनायेंगें। श्री शर्मा ने कहा कि सभी लोगों को अपने शहर की ब्रांडिंग करने मंे कंजूसी नहीं करनी चाहिए। श्री शर्मा ने भोपाल शहर में स्वच्छता के लिए कार्य करने वाले सभी संस्थाओं, स्वच्छाग्रहियों तथा नागरिकों के कार्यों की सराहना करते हुए कचरा पृथक्कीकरण और पॉलीथीन का उपयोग न करने हेतु श्री सैफुद्दीन फैजी और अशोक हिन्दुस्तानी द्वारा निरंतर किये जा रहे कार्यों की विशेष रूप से प्रशंसा की। श्री शर्मा ने कहा कि भोपाल बहुत खूबसूरत शहर है इसे देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने हेतु सभी लोगों को जुट जाना है। श्री शर्मा ने इस मौके पर निगम के अधिकारियों के साथ विशेष रूप से वाल्मीकि समाज के स्वच्छता मित्रों की सराहना भी की। महापौर श्री शर्मा ने समारोह स्थल पर सभी लोगों का आव्हान करते हुए कहा कि हम सबने ठाना है भोपाल को नम्बर वन बनाना है।
    निगम परिषद अध्यक्ष डा. सुरजीत सिंह चौहान ने स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों द्वारा महान कार्य किया जा रहा है। डा. चौहान ने महापौर और निगम आयुक्त द्वारा भोपाल शहर को देश का सबसे स्वच्छ बनाने हेतु निरंतर किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि निगम आयुक्त द्वारा सुबह 5 बजे से ही निरंतर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाने के लिये  कार्य कर रहे हैं। नगर निगम की टीम कचरा पृथक्कीकरण, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने हेतु जागरूकता के साथ कचरे के एकत्रीकरण का कार्य बेहतर ढंग से कर रही है। डॉ. चौहान ने स्वच्छता हेतु बुद्धिजीवियों से प्राप्त होने वाले सुझावों का समावेश कराने का आश्वासन भी दिया। 
    नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री मो. सगीर ने कहा कि हम सभी ने भोपाल शहर को साफ एवं स्वच्छ शहर बनाने का बीड़ा उठा रखा है, भोपाल में स्वच्छता के बहुत अच्छे कार्य हो रहे हैं। श्री सगीर ने निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता और अपर आयुक्त श्री राजेश राठौर के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरा शहर साफ सुथरा नजर आने लगा है। नगर निगम द्वारा स्वच्छता के लिए सभी प्रकार के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। भोपाल शहर सबसे सुन्दर शहर है ऐसी झीलें, ऐसा शहर कहीं नहीं है। भोपाल की झीलों का नाम इतिहास में लिखा जावे इसके लिए सभी लोगों को स्वच्छता के कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करना अनिवार्य है।
    निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने कहा कि हम स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी लोगों के पास पहुंचकर उनका धन्यवाद ज्ञापित करने नहीं पहुंच पाते हैं इसलिए उनका स्वागत, सम्मान और अभिनंदन करने हेतु निगम द्वारा स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। श्री दत्ता ने कहा कि आपके द्वारा किये जा रहे कार्यों से सब लोगों को प्रेरणा मिलेगी। निगम आयुक्त ने नगर निगम द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु किये जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वाले ब्रांड एम्बेसडर संस्थाओं और अनेक नागरिकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भोपाल शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने हेतु निरंतर इसी प्रकार से कार्य करने तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का आव्हान किया।
स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम में ब्रांड एम्बेसडर सकारात्मक सोच, महाशक्ति सेवा केन्द्र, आरंभ, आई क्लीन, संगीनी, बचपन, मुस्कान, यंग इंडिया, रविदास नगर स्वच्छता समिति, आयाम, गो कास्ट संवर्धन पर्यावरण समिति, फलावर पॉवर, वोरवन क्लब, कबाड़ीवाला डॉट काम, महिला हाउसिंग ट्रस्ट, सम्राट कालोनी, सेव मदर अर्थ, पॉड पिटारा, युवाज, प्लाटिंग न्यू अर्थ, हेप्पीनेस क्लब, बीएसएसएस, एएसके/रॉबिन हुड आर्मी, नेहरू युवा केन्द्र, सार्थक, हेल्प बाक्स, प्लास्टिक डोनेशन केन्द्र, लायन सिटी, एनएसएस, मायएफ एम, रेड एफएम, रेडियो मिर्ची, बिग एफएम,  ईवन रहवासी समिति, वॉटर इंडिया, आर वन, केरियर कॉलेज, अवनी वेलफेयर सोसायटी, स्वच्छता समाधान समूह, ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल, आसरा लोक कल्याण संस्था, कुंजल वेलफेयर सोसायटी, रीगल टाऊन सोसायटी, केम्पियन स्कूल आदि स्वच्छाग्रही के अंतर्गत नीरज गुलाटी, आर.बी. वैष्णव, श्रीमती आबिदा बी, सुनील दुबे, श्रीमती रेखा श्रीवास, श्री फूल जाटव, श्री नानकी भगत, श्रीमती मंजू कदम, श्री अशोक पथ, श्री दिनेश देशराजन, श्री संजू निवाड़कर, श्रीमती मंजू देवी, श्री रिजवान खान, श्री अदनान, सुश्री कूहू शर्मा, श्री सैफुद्दीन फैजी, श्री अशोक हिन्दुस्तानी, श्री अंशुल रावत, अनुष्का सारिका सेन, श्रद्धा तिवारी, जीतेन्द्र परमार, गोल्डी, प्रशंू गुप्ता, राजदीप जग्गी, योगेन्द्र सक्सेना, आर.जे. पिहू, शरद कुम्हरे, अरूण चौधरी, प्रमोद चुभ, डॉ. सुरेन्द्र कुमार शुक्ला, भूर्या कुशवाहा, कमल कोटवानी, सीवा खान, अस्क ग्रुप आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर महापौर श्री आलोक शर्मा ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा भोपाल शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का आव्हान किया।  


------------


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस