भोपाल को कचरा मुक्त शहर की स्टार रेटिंग में सर्वोच्च शिखर में पहुंचाना है 

निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने निगम अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश



                                                   भोपाल, 01 जनवरी 2020
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में सेवन स्टार रेटिंग में भोपाल शहर को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने हेतु अब शहर को कचरा मुक्त शहर बनाना है। भोपाल शहर को कचरा मुक्त शहर बनाने के संबंध में निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने निगम अधिकारियों की बैठक आहूत कर शहर को कचरे से मुक्त रखने एवं उसके लिए स्वच्छ सर्वेक्षण में निर्धारित मानकों एवं अंकों संबंधी जानकारी दी और कचरा मुक्त शहर Garbage Free City बनाने के लिए कार्य योजना एवं रणनीति बनाकर कार्य करने हेतु सभी घटकों के पैरामीटर्स अनुसार कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री दत्ता ने सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर बेहतर ढंग से कार्य करने के साथ ही कचरा पृथक्कीकरण और कचरा एकत्रीकरण पर विशेष ध्यान देने तथा अपर आयुक्त एवं उपायुक्तों को अपने-अपने क्षेत्रों में और बेहतर पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्तगण सर्वश्री कमल सोलंकी, राजेश राठौड, मेहताब सिंह गुर्जर, मयंक वर्मा, पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री हरीश गुप्ता, श्री विनोद कुमार शुक्ल, मुख्य अभियंता श्री ए.आर.पवार, अधीक्षण यंत्री श्री पी.के. जैन सहित समस्त ए.एच.ओ. व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने बुधवार को निगम अधिकारियों की बैठक आहूत कर स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत पहली दो तिमाहियों में निगम की टीम द्वारा किए गए प्रदर्शन की सराहना करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 लीग की अंतिम तिमाही में सभी से समन्वय बनाकर और अधिक मेहनत, लगन और तत्परता के साथ कार्य कराने के निर्देश दिए। श्री दत्ता ने सेवन स्टार रेटिंग में ओ.डी.एफ प्लस-प्लस, वाटर प्लस के बाद अब कचरा मुक्त शहर बनाने हेतु कार्य योजना बनाने एवं उसे शीघ्रता से अमली जामा पहनाकर अपने शहर को  कचरा मुक्त शहर Garbage Free City बनाते हुए सेवन स्टार रेटिंग के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने का आव्हान निगम अधिकारियों से किया। श्री दत्ता ने कहा कि अपने शहर को कचरा मुक्त शहर बनाने के लिए हर स्तर पर समन्वय कर बेहतर कार्य सुनिश्चित करें। निगम आयुक्त श्री दत्ता ने निर्देशित किया कि निगम अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कचरा उत्पादन स्थल पर ही पृथक्कीकरण, पृथक-पृथक संग्रहण एवं परिवहन तथा वैज्ञानिक तरीके से कचरे के निष्पादन की संपूर्ण प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देकर और अधिक व्यवस्थित एवं बेहतर तरीके से संपादित कराए तथा इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।        


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट