भारतीय जीवन बीमा निगम के मध्य क्षेत्रीय कार्यालय मे विश्व हिन्दी दिवस का आयोजन


भोपाल। भारतीय जीवन बीमा निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में दिनांक 10.01.2020 को विश्व हिन्दी दिवस मनाया गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के सभी विभागों से संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी , जो राजभाषा कार्यान्वयन तिमाही प्रगति रिपोर्ट तैयार करते  हैं, को आमंत्रित किया गया था ताकि विभागों में हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग हो सके और रिपोर्ट भी समय पर सही भरी जा सके । इस अवसर पर विभिन्न  अधिकारियों/ कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त किये एवं साथ ही कविता पाठ भी किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रादेशिक प्रबंधक ( संपदा एवं का. सेवा विभाग )  श्री योगेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर हिंदी का महत्व बताया और निगम में उसकी उपयोगिता बताई ।


 श्री योगेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यालयीन कामकाज में सरल शब्दों का प्रयोग किया जाय तो और अधिक हिंदी में कार्य किया जा सकता है ।  साथ ही श्री सिंह द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि सभी विभागों में जाकर हिंदी ज्ञान का प्रशिक्षण भी दिया जा सकता है और अधिकाधिक हिंदी का प्रयोग भी कर सकते हैं जिससे  हिंदी के काम में मध्य क्षेत्र द्वारा संपूर्ण निगम में एक प्रमुख स्थान बनाया जा सकता है । प्रादेशिक प्रबंधक श्री देबराज ताण्डी ने बताया कि हमारा क्षेत्र राजभाषा के दृष्टिकोण से “क” क्षेत्र है अत: शत प्रतिशत हिंदी में कार्य करने हेतु प्रयास किया जाना चाहिए । इस अवसर पर श्रीमती वत्सला मोढ़ , श्री श्रीपति वर्मा, श्री अरुण राठौर ,श्री सुशील गिरि ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का सूत्र संचालन राजभाषा अधिकारी चंद्रशेखर तापी ने किया । 


प्रादेशिक प्रबन्धक( मा.सं.वि.)  


भारतीय जीवन बीमा निगम, 


मध्य क्षेत्रीय कार्यालय,भोपाल  


  


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस