बी-नेस्टः एयरबस जीयो चैलेंज में स्टार्टअप को मिला चौथा स्थान


भोपाल। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इंक्यूबेशन सेंटर बी-नेस्ट के स्टार्टअप को फ्रांस की एयरबस कंपनी के जीयों चैलेंज प्रतियोगिता में चौथा स्थान मिला है। इस प्रतियोगिता में 51 देशों से 142 कंपनियों ने भाग लिया। इसमें भोपाल स्मार्ट सिटी के स्टार्टअप श्री विभू त्रिपाठी व श्री आयुष जिंदल ने भी भाग लिया। उन्होंने टॉप 8 में चौथा स्थान प्राप्त किया। 
प्रतियोगिता एयरबस मुख्यालय टुलूज़ फ्रांस में आयोजित की गई। बी-नेस्ट के स्टार्टअप विभू व जिंदल को तीन फेस के इस चैलेंज में चौथा स्थान मिला है। संभवतः देश व प्रदेश में पहला स्टार्टअप है जो इस प्रतियोगिता में उच्च स्थान पर पहुंचा है। प्रतियोगिता के अंतिम चरण के प्रतिभागियों को एयरबस बिजलेब एक्सलेरेटर प्रोग्राम से जोड़ा जाएगा। बी-नेस्ट के विभू व आयुष ने विज़बी नाम से कंपनी बनाई है। यह भोपाल बेस कंपनी है। उनका स्टार्टअप ड्रोन टेक्नोलॉजी पर केंद्रित है। उन्होनें ड्रोन के माध्यम से दवाओं की डिलेवरी या प्राकृतिक आपदा या अन्य मुसीबतों में फंसे लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन्स् किये है। प्रतियोगिता में कम उचांई पर उड़ने वाले ड्रोन्स व एयरक्राफ्टस् के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल का सॉल्यूशन स्टार्टअप विज़बी ने दिया था। प्रतियोगिता का पहला चरण आईडियेशन का था और दूसरा चरण आईडिया व प्रोडक्ट का एक्सप्लेनेशन करना था। अंतिम चरण में टुलूज़ फ्रांस में प्रोडक्ट का प्रस्तुतीकरण किया गया। एयरबस बिजलेब एक्सलेरेटर प्रोग्राम में चयनित होने के बाद अब विभू व आयुष को एयरबस मेंटरशिप फ्री सेटेलाईट डाटा और बैंगलुरू में एयरबस ऑफिस में फ्री स्पेस दी जाएगी। 


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट