बाक्सिंग में दिव्या पवार और तैराकी में कान्या नायर ने मध्य प्रदेश को दिलाए दो कांस्य पदक

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते कुल 46 पदक

भोपालः 22 जनवरी, 2020

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत आज म. प्र. के खिलाड़ियों ने बाॅक्सिंग और तैराकी में एक-एक कांस्य पदक मध्य प्रदेश को दिलाए। इन्हें मिलाकर मध्यप्रदेश ने अब तक 15 स्वर्ण, 11 रजत और 20 कांस्य सहित कुल 46 पदक जीतकर पदक तालिका में बारहवां स्थान हासिल किया हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आज बाॅक्सिंग में अंडर-21 बालिका वर्ग के 54 किलोग्राम भारवर्ग में अकादमी की खिलाड़ी दिव्या पवार ने एक कांस्य पदक मध्य प्रदेश को दिलाया। इसी तरह तैराकी अंडर-17 की 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में मध्य प्रदेश की खिलाड़ी कान्या नायर ने 01ः05.76 मि./से. का समय लेकर कांस्य पदक


महेन्द्र व्यास,


जनसम्पर्क अधिकारी


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस