अतिक्रमणों के विरूध्द कार्यवाही करेगा भोपाल विकास प्राधिकरण


भोपाल विकास प्राधिकरण अपनी विभिन्न योजनाओ में अतिक्रमणों के विरूध्द दिनांक 04.01.2020 कार्यवाही प्रारंभ करने जा रहा है।  उल्लेखनीय है कि भोपाल विकास प्राधिकरण की कई विकसित कालेानियॉ जैसे महाराणा प्रताप नगर,, साकेत नगर,, जमालपुरा , रत्नागिरी, इन्द्रपुरी, शाहपुरा,कस्तूरबा नगर एवं वेदवती आवासीय योजनाएं जैसी अतिक्रमणकारियों की चपेट में है, उक्त योजनाओं के आवंटियों द्वारा निरंतर लीज शर्तो का उल्लंघन किया जा रहा है। आवंटित भूमि से अधिक क्षेत्रफल में अतिक्रमण कर रखा है, अथवा स्वीकृत मानचित्र से अधिक निर्माण कार्य किया गया है,या फिर स्वीकृत मानचित्र अनुसार निर्माण नही किया गया है, तथा आवासीय भूखण्ड का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है, उन सभी आवंटियों के विरूद्व लीज शर्तो के अनुसार कार्यवाही करना प्रारंभ कर दिया गया है। 
    प्राधिकरण उन आवंटियों के विरूद्व भी लीज समाप्ति की कार्यवाही करने जा रहा है। जिन आवंटियों को लीज अवधि समाप्त होने के कारण नोटस जारी किये गये थे, किन्तु जिन आवंटियों द्वारा अब तक लीज नवीनीकरण की कार्यवाही नही की गई है, एवं जिन आवंटियों द्वारा भूखण्डों /भवनो पर अतिक्रमण कर अतिरिक्त निर्माण कार्य किया गया है, उन्हे हटाया जाऐगा, जिन योेजना क्षेत्र में यातायात के बाधित होने के साथ साथ पार्किग की समस्या एवं असामाजिक तत्वों का जमावाडा रहता है, इस कारण क्षेत्रीय नागरिको की षिकायतो पर प्राधिकरण कार्यवाही करने जा रहा है। भोपाल विकास प्राधिकरण द्वारा दिनांक 04.01.2020 से रायसेन रोड स्थित इन्द्रपुरी, एवं रत्नागिरी योजना के अतिक्रमण कारियों के विरूद्व अपनी कार्यवाही करेगा, साथ ही प्राधिकरण अपनी अन्य सभी योजनाओ के आवंटियों विरूद्व भी इसी प्रकार की कार्यवाही करेगा। 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट