अपेक्स बैंक में साँस्कृतिक आयोजन



अपेक्स बैंक स्टाफ रिक्रिएशन क्लब द्वारा अपेक्स बैंक के न्यू मार्केट स्थित सुभाष यादव भवन के सभागृह बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिवार के लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने एवं उन्हें तरोताज़ा बनाये रखने के लिए आयोजित दो दिवसीय साँस्कृतिक आयोजन अपेक्स बैंक के माननीय प्रशासक श्री अशोक सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में एवं अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री प्रदीप नीखरा की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुआ । आरम्भ में रिक्रिएशन क्लब के अध्यक्ष श्री आर एस चंदेल ने अतिथियों का स्वागत पुष्प-गुच्छों से करने के बाद आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए अपेक्स बैंक के परिसर में ही खेलकूद आदि की गतिविधियों को संचालित करने के स्थान प्रदान करने का अनुरोध माननीय प्रशासक महोदय एवं प्रबंध संचालक महोदय से किया ।   इस पर प्रबंध संचालक महोदय ने अपने सम्बोधन में माननीय प्रशासक महोदय से चर्चा कर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । साथ ही सदैव स्वयं की ओर से भी हर प्रकार का सहयोग प्रदान करने की सहमति प्रदान की ।

अपेक्स बैंक के माननीय प्रशासक श्री अशोक सिंह जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज आप लोगों के बीच उपस्थित होकर अत्यंत सुखद अनुभूति का अहसास हो रहा है । मैं बैंक के प्रशासक के नाते नहीं, अपितु बैंक परिवार के मुखिया होने के रूप में  आप सभी को अवगत कराना चाहता हूँ कि आप लोगों के हर सुख-दुःख में  मैं आपके बीच सदैव उपलब्ध हूँ ।  कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सीधे मेरे पास आ सकता है ।  आप लोग बेफिक्र होकर ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन कीजिये । उन्होँने स्थान उपलब्ध कराने की  मांग पर भी अतिशीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार सर्वश्री अशोक सिंह जी, प्रदीप नीखरा, यतीश त्रिपाठी, आर0एस0चंदेल, के0टी0सज्जन एवं उमेश राहंगडाले ने दिये तथा मिलन ग्रुप के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दी । कार्यक्रम में बैंक के सेवानिवृत प्रबंध संचालक श्री ए0एस0यादव, महाप्रबंधक श्री एस0के0गुप्ता के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सपरिवार उपस्थित हुए ।

आभार प्रदर्शन उमेश राहंगडाले ने एवं कार्यक्रम का संचालन विनोद श्रीवास्तव तथा शीलू अस्थाना ने किया।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस