35वीं मप्र युवा वैज्ञानिक कांग्रेस इंदौर में

रिसर्च पेपर ऑन-लाइन भेजने की अंतिम तिथि 21 जनवरी
मप्र विाान एवं प्रौद्योगकी परिषद, भोपाल द्वारा 35वीं मप्र युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन 28-29 फरवरी 2020 के दौरान इंदौर में किया जाएगा. इसकी मेजबानी श्री जीएस इंस्टीट्यूट ऑफ टे नोलॉजी एंड साइंस करेगा. दो दिवसीय विज्ञान काांंग्रेस में 19 विषयों में रिसर्च पेपर पढ़े जाएंगे. ये विषय इस प्रकार हैं. कृषि विज्ञान, एंथ्रोपोलाजी एवं बिहेवियरल साइंस, केेमिकल 
इंजीनियरिंग, केेमिकल  साइंसेज, सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एंड इ फॉर्मेशन टेकक्नोलॉजी, भू एवं वायुमंडलीय विज्ञान, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, पर्यावरण विज्ञान, गृह विज्ञान, लाइफ साइंसेज, गणित विज्ञान, केेमिकल  इंजीनियरिंग, आयुष सहित मेडिकल साइंसेज, न्यू बॉयोलॉजी (बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, 
बायोइ फार्मेटिक्स एवं मॉली युलर बॉयोलाजी), फार्मास्युटिकल साइंसेज, फिजिकल साइंसेज, प्लांट साइंसेज और वेटरनरी साइंस एवं एनीमल हजबेंडरी. मध्यप्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, वैज्ञानिक और अनुसंधान संस्थान में कार्यरत युवा शोधार्थी, फेकल्टीज और वैज्ञनिक रिसर्च पेपर प्रस्तुत कर सकते हैं. यह आयोजन प्रति वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर किया जाता है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के उदीयमान वैज्ञानिकों का पता लगाना और अनुसंधान के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना है. रिसर्च पेपर ऑनलाईन भेजने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है. रिसर्च पेपर परिषद की वेबसाइट www.mpysc.in पर भेजा जा सकता है.


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट