“वी कैन अचीव“ थीम पर आयोजित किया गया  कैम्पियन स्कूल का “52वां वार्षिक खेल महोत्सव-2019“

“टैगोर हाऊस“ ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप



कैम्पियन स्कूल भोपाल के प्रायमरी सेक्शन के “52वां वार्षिक खेल महोत्सव 2019“ का आयोजन 21 दिसम्बर 2019 को विद्यालय के खेल मैदान में किया गया। प्रायमरी कक्षा के केजी वन से लेकर पाँचवीं तक के लगभग 1500 छात्र-छात्राएँ इस खेल महोत्सव का हिस्सा बनें। इस कार्यक्रम कैम्पियन विद्यालय के प्राचार्य फादर डॉ. अथनस लकड़ा एस.जे. के साथ  बतौर मुख्य अतिथि श्री महेश सक्सेना सचिव और निदेशक बाल कल्याण विभाग, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में कर्नल डॉ. गिरिजेश सक्सेना रिटा. इंडियन आर्मी मेडिकल कॉर्प्स उपस्थित थे। प्रार्थना गीत और वी कैन अचीव थीम पर मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। मशाल रूपी टार्च को मुख्य अतिथि व्दारा जलाकर खेल समारोह के शुभारंभ की घोषणा मुख्य अतिथि व प्राचार्य फादर द्वारा की गई। स्कूल के चारों सदनों नेहरू हाऊस, अशोका हाऊस, टैगोर हाऊस व गाँधी हाऊस के छात्रों द्वारा शानदार मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि, गेस्ट ऑफ ऑनर व प्राचार्य फादर द्वारा मार्चपास्ट की सलामी ली गई। केजी वन और केजी टू के छात्रों ने पीटी और डिसप्ले के माध्यम से से नो टू प्लास्टिक और स्वच्छ भारत का संदेश दिया। केजी वन से लेकर पाँचवीे तक के सैंकड़ों छात्रों के लिए लेमन और स्पून रेस, शटर रिले, डिस्पले, रिले, बलून फोड़ो, रस्सी कूद दौड़, योगा, पी.टी डिसप्ले जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। रेफरी के तौर पर श्रीमती सोनिया यादव और चीफ जज के रूप में शारीरिक शिक्षा विभाग के एचओडी श्री जोंसी कोशी उपस्थित थे। इस अवसर पर नन्हें मुन्हें बच्चों के लिए 4 गुणा 100मी. की रिले रेस भी आयोजित की गई थी। ओवरऑल चैम्पियनशिप हाऊस विनर का पुरस्कार “टैगोर हाऊस“ को दिया गया। इन सभी प्रतियोगियों की यह संपूर्ण तैयारियाँ प्रायमरी की हैडमिस्ट्रैस सिस्टर लिलि डिसूजा के नेतृत्व में एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से की गई थी। इस अवसर पर विद्यालय के वार्षिक पुरस्कारोेें में खेल, शिक्षा, कला आदि अलग-अलग श्रेणियों में भी विभिन्न छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप, ट्राफियों, शील्ड व कप का वितरण भी किया गया। मुख्य अतिथि व गेस्ट ऑफ ऑनर को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान प्राचार्य फादर किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव उप प्राचार्य फादर अमृतलाल टोप्पो द्वारा दिया गया। 
फॉदर डॉ.अथनस लकड़ा एस.जे.
प्राचार्य
कैम्पियन स्कूल, भोपाल


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस