सुपर नाॅकआउट में ग्वालियर और रीवा ने बढ़त बनाई













15वां राधारमण - आरजीपीवी स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट



























 


भोपाल। राधारमण समूह की रातीबड़ स्थित परिसर में चल रहे 15वें आरजीपीवी-राधारमण स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो सुपर नाकआउट मैच संपन्न हुए। इसमें पहला मैच रीवा तथा जबलपुर और दूसरा मैच उज्जैन और ग्वालियर नोडल के बीच खेला गया  इन दोनों मैचों के पूर्व राधारमण समूह के वरिष्ठ अधिकारियों - डाॅ. पीके लाहिरी, डाॅ. अजय सिंह तथा डाॅ. जयपाल सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।
 पहला मैच रेवा  और  जबलपुर के बीच खेला गया जिसमें जबलपुर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जबलपुर की टीम ने 16 ओवरों में 6 विकिट खोकर 103 रन बनाए। इसमें चंदन सिंह ने 3 चैकों की मदद से 30 रन बनाए। वहीं अजय मिश्रा और मिथलेश पटेल ने 27-27 रनों का योगदान दिया। रीवा की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर में 4 विकिट खोकर 104 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। रीवा के नीलेन्द्र सिंह को मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। इन्होंने 3 ओवरों में 9 रन देकर 3 विकिट लिए।  


दूसरा मैच उज्जैन और ग्वालियर के बीच खेला गया जिसमें ग्वालियर ने टाॅस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। उज्जैन की टीम ने 16 ओवरों में 8 विकिट के नुकसान पर 83 रन बनाए। ग्वालियर ने इस आसान लक्ष्य को 13.1 ओवरों में 6 विकिट पर 84 रन बनाकर हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। ग्वालियर के अमित ने 30 बालों में 4 चैकों की मदद से शानदार 25 रन जोड़े। वहीं पवन कुश्वाह ने भी नाबाद रहते हुए 12 रन बनाए। ग्वालियर के गेंदबाज अंकित सोनकेसरिया को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 3 ओवरों में 14 रन देकर 3 बहुमूल्य विकिट हासिल किए।
कल इन्दौर और रीवा तथा भोपाल एवं जबलपुर नोडल के बीच सेमी फाइनल राउण्ड खेले जाएंगे।














Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस