सिस्टेक में प्लेसमेंट सप्ताह

 आठ कोर इंजीनियरिंग कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के भाग लिया



भोपाल,दिसंबर 3, 2019: सागर इंस्टीट्यूट ऑफ साईंस एंड टेक्नोलॉजी (सिस्टेक) गांधी नगर और रातीबड़ कैम्पस के प्लेसमेंट सप्ताह में   आठ इंजीनियरिंग  कंपनियाँ कैंपस प्लेसमेंट मे भाग ले रही है । 27 नवंबर, 2019 से प्ररम्भ हुये प्लेसमेंट सप्ताह 6 दिसंबर, 2019 को समाप्त होगा । अब तक, कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एएमजेड ऑटोमोटिव, आइडिएट सॉल्यूशंस, प्लास्टेक सॉल्यूशंस, सेंटलीटिक्स, ग्लोबसॉफ्ट  ने दौरा किया किया और विभिन्न इंजीनियरिंग ब्रांच के छात्रों को इंटरव्यू किया । आगामी शेष दिनों मे आईबीएम, न्यूक्लियस और मेकहार्ट्स सिस्टेक कैंपस विजिट करेगी और मैकेनिकल, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के छात्रो का  स्क्रीनिंग टेस्ट, साइकोमेट्रिक विश्लेषण, ग्रुप डिसकशन व इंटरव्यू द्वारा छात्रों का चयन करेंगी। प्लेसमेंट सप्ताह में सालाना  3.00 लाख रुपये से 7.00 लाख रुपये तक के पैकेज की पेशकश कंपनीयो द्वारा जा रही है जिस्के परिणाम शीघ्र घोषित किये जायेगे। सिस्टेक इंजीनियरिंग के सत्र 2019-2020 में  अब तक 52+ कंपनियां प्लेसमेंट के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज की और छात्रों को 243+ से अधिक जॉब ऑफर प्रदान कर चुकी हैं। डॉ केश्वेन्द्र चौधरी - प्रिंसिपल सिस्टेक गांधी नगर, डॉ ज्योति देशमुख-  प्रिंसिपल सिस्टेक रतीबड़ व प्रोफ़ेसर प्राची श्रीवास्तव – मैनेजर ट्रेनिग एवं प्लेसमेंट सिस्टेक ने ड्राइव में शामिल हुई कंपनीयों को आभार व्यक्त किया ।


NitishTalwar 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट