सिस्टेक मे विंटर ब्रेक प्रशिक्षण प्रोग्राम

कौशल बढ़ाने के लिए 27+ ट्रेनिंग्स



भोपाल,दिसंबर 9, 2019:सागर इंस्टीट्यूट ऑफ साईंस एंड टेक्नोलॉजी (सिस्टेक) के गाँधी नगर और रातीबड़ कैम्पस मे छात्रों के लिए विंटर ब्रेक प्रशिक्षण प्रोग्राम चल रही हैं जो 5 जनवरी, 2020 को सम्पन्न होगी। विभिन्न स्तरों पर 27+ प्रशिक्षणों का उद्देश्य विकास के साथ-साथ कौशल व ज्ञान को पुनर्जीवित कर उन्नत करना है और छुट्टियों का सदुपयोग करना है । प्रशिक्षण में कक्षा और प्रैक्टिकल दोनों सत्र शामिल हैं।


सिस्टेक के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग प्रोजेक्ट डेवलेपमेंट और एडवांस जावा और सी प्रोग्रामिंग का प्रशिक्षण दे रहा है जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग उन्नत वीएलएसआई डिजाइन, डिजिटल सर्किट डिजाइन का परीक्षण, डेटा संरचनाओं आदि पर छात्रों का प्रशिक्षण कर रहा है। इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग ग्रिड इंजीनियरिंग, सौर ऊर्जा, सेंसर, नियंत्रक और बाह्य उपकरणों, विद्युत सर्किट, बिजली वितरण प्रणाली पर तकनीकी कौशल की उपयोगिता छात्रों से साझा कर रहा है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग इकाई संचालन, मशीन ड्रॉइंग, मेट्रोलॉजी और औद्योगिक अनुप्रयोगों, बेसिक मेक्ट्रानिक्स, मशीन टूल्स, फैब्रिकेशन, इंजन असेंबली आदि पर प्रेक्टिक्स भी कर रहा है । सिविल इंजीनियरिंग विभाग निर्माण सामग्री परीक्षण, उन्नत सर्वे की विधियों पर प्रशिक्षण छात्रों से साझा कर रहा है। सिस्टेक ट्रेनिग और प्लेसमेंट सेल तकनीकी व व्यक्तिगत साक्षात्कार से व्यक्तित्व विकास और ग्रुप डिस्कशन पर विशेष सत्र आयोजित कर रहा है। 


सिस्टेक एम.बी.ए  फाइनेंस में पायथन का उपयोग, 'आर' फॉर फाइनेंस, शेयर बाजार विश्लेषण, ब्रांडिंग से मैंनेजमैंट के छात्रो को ट्रेनिग प्रदान कर रहा है वही सिप्टेक औषधीय पौधों से सक्रिय फाइटो- फाइटो-घटकों के निष्कर्षण के तरीकों व कैलिब्रेश्न छात्रो से साझा कर रहा है । इस प्रशिक्षण का आयोजन  डॉ केशवेंद्र चौधरी प्रिंसिपल सिस्टेक गांधी नगर, डॉ ज्योति देशमुख - प्रिंसिपल सिस्टेक रातीबड़, डॉ कुलदीप गंजू - प्रिंसिपल सिप्टेक, डॉ अभिषेक त्रिपाठी - डीन  सिस्टेक एम.बी.ए के मार्गदर्शन से दोनों कैम्पस मे विभागाध्यक्ष और संकायो, इंडस्ट्री के सद्स्यो द्वारा दिया रहा है। 


सागर ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री सिद्धार्थ सुधीर अग्रवाल ने कहा , “प्रशिक्षण से नये कौशल अर्जित होते है और मुझे विश्वास है कि सेमेस्टर ब्रेक ट्रेनिंग मे आयोजित प्रशिक्षण प्रोग्राम से छात्रों में क्षमता और विशेषज्ञता विकसित होगी। ”


 


NitishTalwar


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस