शासकीय चन्द्रशेखर आजाद कॉलेज सीहोर में मतदाता जागरुकता पर प्रतियोगिताओं का आयोजन


सीहोर । शासकीय चन्द्रशेखर आजाद कॉलेज सीहोर में मध्यप्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता जागरुकता विषय पर निबंध, वाद - विवाद, चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शिक्षिका डॉ. ज्योति निताम, प्रमिला जैन एवं डॉ. वर्षा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही निर्णायक की भूमिका डॉ. जैकब सहित अन्य शिक्षकों ने अदा की। वाद - विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में देवेंद्र सिंह ठाकुर और विपक्ष में उमेश पंसारी प्रथम रहे। वहीं पोस्टर के माध्यम से विद्यार्थियों ने मतदाता जागरुकता के रंग बिखेरे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ. आशा गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं विजेताओं को शुभकामनाएं दी। समस्त विधाओं में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की। प्रत्येक विधा में प्रथम प्रतिभागी जिला स्तर पर संस्था का प्रतिनिधित्व करेंगे।




डॉ. आशा गुप्ता (प्राचार्य) 

उमेश पंसारी 




 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस