''सक्सेस जॉब फेयर" में युवाओं के चेहरे पर दिखी जॉब मिलने की ख़ुशी  

 9 मसाला रेस्टॉरेंट, भोपाल हाट में आयोजित हुआ जॉब फेयर

 

 

भोपाल, 14 दिसंबर 2019। ''सक्सेस जॉब फेयर" ने प्रदेश के युवाओं के लिए जॉब पाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया। ''सक्सेस जॉब फेयर" का आयोजन 'सक्सेस स्टेयर्स' के श्री कुलदीप चौधरी ने किया। इसमें स्किल ट्रैनिग पार्टनर के रूप में 'माय स्किल' के श्री स्वप्निल त्रिपाठी, जॉब पोर्टल पार्टनर के रूप में भास्करजॉब्स डॉट कॉम के श्री सचिन और श्री हरीश बाबू , डिजिटल मीडिया पार्टनर 'अपडेट बस भोपाल' के चिनमय गोधा शामिल रहे। इसके साथ ही मैनेजमेंट पार्टनर 'भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन' ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह आयोजन एलआईसी मध्य क्षेत्र-भोपाल के सपोर्ट से संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम का संचालन करते हुए माय स्किल के सीईओ श्री स्वप्निल त्रिपाठी ने युवाओं को स्किल की इम्पोर्टेंस बताई। सक्सेस स्टेयर्स के फाउंडर कुलदीप चौधरी ने युवाओं को अपनी कंपनी के प्रयासों से अवगत कराया। कार्यक्रम में विजन एडवाइजरी के एमडी श्री प्रदीप करम्बेलकर, भोपाल मैनेजमेन्ट एसोसिएशन के सेक्रेटरी श्री एनके छिब्बर, भोपाल मैनेजमेन्ट एसोसिएशन के को-चेयरमैन श्री आरजी द्विवेदी, अनन्या पैकेजिंग के एमडी श्री राजीव अग्रवाल, उद्दीप सोशल वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट व सोशल एंटरप्रेन्योर सुश्री पूनम श्रोती, विभिन्न कंपनियों के एचआर शामिल रहे। जॉब फेयर में 1500 युवाओं ने रजिस्टर्ड किया और टेस्ट दिया। टेस्ट में सफल 500  युवाओं ने इंटरव्यू दिए और लगभग 180  युवाओं को ऑन द स्पॉट जॉब मिला।

उद्दीप सोशल वेलफेयर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट व सोशल एंटरप्रेन्योर सुश्री पूनम श्रोती ने कहा कि आप सभी के सामने में स्वयं उदाहरण हूँ। मैंने अच्छी पढ़ाई की, लेकिन नौकरी में मेरी डिसेबिलिटी की वजह से मुझे सलेक्ट नहीं किया गया, लेकिन मैं लगातार प्रयास करती रही और जॉब हासिल की।

इस जॉब फेयर में युवा आईटी, वेब डेवलपर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, ऍप डेवलपर, ग्राफ़िक डिज़ाइनर, और डिजिटल मार्केटिंग फील्ड से सम्बंधित जॉब हासिल की। इसके साथ ही बैंकिंग, फाइनेंस, एचआर, ऑपरेशन्स, एमएनसी कम्पनीज, कंस्ट्रक्शन, बीपीओ, मैन्युफैक्चरिंग, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेलीकॉम, एडवाइजरी आदि में भी युवाओं को जॉब ऑफर की गई। इस जॉब फेयर में 20 विभिन्न सेक्टरों में काम करने वाली कंपनियां ने अपनी सहभागिता की।  

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट