सागर पब्लिक स्कूल और द संस्कार वैली स्कूल की टीमो ने जीता  एस.पी.एस इंटर स्कूल माइक्रो मिनी फुटबॉल फियस्टा 2019



भोपाल, दिसम्बर 17, 2019 : सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर मे चल रही एस.पी.एस इंटर स्कूल माइक्रो मिनी फुटबॉल फियस्टा 2019 आज सम्पन्न हुई । चैंपियनशिप मे भोपाल के 11 स्कूलों की 19 टीमो ने गर्ल्स और बायज्‌ कैटेगरी मे भाग लिया। प्रतियोगिता का उदघाटन प्रसिद्ध फुटबालर श्री मेल्विन शाजि और प्रिंसिप्ल पंकज शर्मा ने किया प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न क्वालीफाइंग राउंड के कैटेगरी मैच हुये जिसमे द संस्कार वैली स्कूल, सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर, बिलबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल और सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगर की टीमों ने सेमीफाइनल मैचों के लिए क्वालीफाई किया।


फुटबॉल फियस्टा के अंतिम दिन मे आज गर्ल्स कैटेगरी का फाइनल मैच सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर बनाम बिलबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया जिसमे सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर की टीम ने मैच 2-0 से जीत कर एस.पी.एस इंटर स्कूल माइक्रो मिनी फुटबॉल फियस्टा 2019  ट्रॉफी अपने नाम की । बायज्‌ कैटेगरी का फाइनल मैच संस्कार वैली स्कूल बनाम बिलबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया जिसमे संस्कार वैली स्कूल की टीम ने मैच 3-0 से जीता । द संस्कार वैली स्कूल के मास्टर अनिकेत और सागर पब्लिक स्कूल, साकेत नगर की सुश्री ऐशन्या एडला को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया। बिलबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल से मास्टर शौर्य और सुश्री लिज़ा खान को सर्वश्रेष्ठ स्कोरर व द संस्कार वैली स्कूल से सहीर और सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर से सुश्री व्रतिका को बेस्ट गोल कीपर के पुरस्कार से सम्मानित किया । सागर ग्रुप के चयेरमैंन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल और प्रिंसिपल पंकज शर्मा ने विजयी टीमों को बधाई दी।


Nitish Talwar


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस