राधारमण और  टूबा पहुंचे फाइनल में

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट

भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर में चल रहे 15वें आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज  सेमी फाइनल मुकाबले में  टूबा व बंसल-आनंदनगर तथा राधारमण व सिस्टेक-रातीबड़ के बीच खेले गए। जिसमें  टूबा   और राधारमण ने जीत हासिल की।
पहला मुकाबला टूबा व बंसल-आनंदनगर के बीच खेला गया जिसमें टूªबा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।  टूबा   की टीम ने 20 ओवरों में आल आउट होकर 91 रन बनाए। इसके जवाब में बंसल-आनंदनगर 20 ओवरों में 9 विकिट पर केवल 74 रन बना सकी और यह मैच हार गई। टूªबा की ओर से शारिक उर रहमान ने 21 बालों में 24 रन बनाए। इसमें 3 चैके व 1 छक्का शामिल रहा। उन्होंने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 2 विकिट लेने में सफलता हासिल की। उन्हें दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आूफ द मैच का खिताब दिया गया।  
दूसरा मैच राधारमण व सिस्टेक के बीच खेला गया जिसमें राधारमण ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवरों में 7 विकिट के नुकसान पर 107 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें , अर्जुन ठाकुर के 16, विकी सिंह के 21 रनों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। सिस्टेक की टीम निर्धारित 17 ओवरों में 3 विकिट पर 99 रन ही बना सकी और हार गई। सिस्टेक के कप्तान भावेश को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन  ऑफ  द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 44 बालों में 41 रन बनाए।  


राधारमण परिसर ग्राउंड पर कल फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस