प्रो गौतम को मिला शिक्षा शिरोमणि सम्मान कुलसचिव डॉ राकेश कुमार चौहान ने सौंपा

ग्रामोदय यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम की स्वदेश वापसी

विश्वविद्यालय परिवार ने किया आत्मीय स्वागत।

विद्या परिषद ने किया अभिनंदन


चित्रकूट, 09 दिसम्बर 2019। लगभग एक सप्ताह के मैक्सिको प्रवास के बाद स्वदेश लौटे महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम का चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पर भव्य और आत्मिक स्वागत यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने किया। ज्ञातव्य हो कि प्रो गौतम भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से मैक्सिमो में आयोजित  इंटर नेशनल बुक फेयर और कुलपति फोरम 2019 में भारत की ओर से  सहभागिता के गए थे। आज वापसी पर प्रभारी कुलपति प्रो आई पी त्रिपाठी ,कुलसचिव डॉ राकेश कुमार चौहान सहित विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता और प्रशासनिक अधिकारियों ने  उनके कार्यालय में पहुंच कर उनका स्वागत किया तथा विदेश यात्रा के अनुभव शेयर किए।कुलपति प्रो गौतम ने बताया कि मैक्सिको की यह यात्रा शैक्षणिक और प्रशासनिक दृष्टि से काफ़ी महत्वपूर्ण रही।स्वागत की इसी श्रखला में विद्यार्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति प्रो गौतम का स्वागत और अभिनंदन किया। बोर्ड़ रूम में आयोजित विद्या परिषद की वैठक में सदस्यों ने कुलपति प्रो गौतम का स्वागत किया।इस अवसर पर भारतीय पत्रकार संघ द्वारा कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम को दिये गए शिक्षा शिरोमणि सम्मान को कुलसचिव डॉ राकेश कुमार चौहान ने सौंपा।

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस