प्रखर नें मिकुलस को ड्रॉ पर रोका


 


''भोपाल इंटरनेशनल ग्रेंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता-2019 में 13 वर्षीय प्रखर बजाज नें 2379 रेटिंग वाले स्लोवाकिया के ग्रांड मास्टर मानिक मिकुलस को ड्रॉ पर रोका '' 


भोपाल, 22/12/2019। भोपाल में चल रहे विश्व शतरंज संघ के द्वारा और अखिल भारतीय शतरंज संघ व्दारा अधिकृत भोपाल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज चौंपियनशिप में आज दो मुकाबले राउंड 2 और 3 खेले गए और इस दौरान जहां अधिकतर शीर्ष खिलाडि़यों नें अपने सभी मैच जीतकर अपनी बढ़त बनाए रखी है तो कुछ उलटफेर भी आज सामने आए ।


तीसरे राउंड में 67वे वरीय मध्यप्रदेश के 1779 रेटिंग वाले 13 वर्षीय प्रखर बजाज नें 2379 रेटिंग वाले स्लोवाकिया के अनुभवी ग्रांड मास्टर मानिक मिकुलस को ड्रॉ पर रोका । सफेद मोहरो से खेल रहे प्रखर नें मिकुलस की सिसिलियन नजडोर्फ ओपनिंग में बेहद शानदार खेल दिखाते हुए दिग्गज खिलाड़ी को कोई भी मौका नहीं दिया और 44 चालों में ऊंट और घोड़े के एंडगेम में बाजी ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया ।


शीर्ष पर टॉप सीड उज्बेकिस्तान के याकूबबोएव नोदिरबेक नें अपनी लय बरकरार रखते हुए दूसरे राउंड में भारत के सिद्धान्त गवाई तो तीसरे राउंड में भारत के रथनीस आर को पराजित किया तो दूसरे सीड उक्रेन के स्टानी स्लाव बोगदानोविच नें दूसरे राउंड में भारत के वैभव कल्पाका तो तीसरे राउंड में आयुष महाजन पर जीत दर्ज की ।


भारत के शीर्ष खिलाड़ी  एम आर वेंकेटेश नें भी लगातार तीन जीत के साथ अपने खिताबी जीत के इरादे शुरुआत से ही जता दिये है । उन्होने आज हमवतन स्वप्निल प्रियादर्शी और फिर सुरेश हर्ष पर आसान जीत दर्ज की ।


राउंड 2 में आज कर्नाटका भारत की बालिका खिलाड़ी श्रेया रेवांकार नें रूस के इंटरनेशनल मास्टर डेनिस एरश्चेंकोव को पराजित करते हुए राउंड 2 का सबसे बड़ा उलटफेर किया ।


कल 23 दिसंबर को एक राउंड सुबह 10 बजे खेला जाएगा ।


प्रतियोगिता में 15 देशो के 254 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें 10 ग्रांडमास्टर समेत कुल 19 टाइटल खिलाड़ी तो 226 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी खेल रहे है । आज से शुरू हुए मुकाबलो में 28 दिसंबर तक कुल 10 राउंड क्लासिकल शतरंज के मुकाबले खेले जाएँगे । प्रतियोगिता में 25 दिसंबर को शतरंज के फटाफट फॉर्मेट ब्लिट्ज शतरंज का भी आयोजन होगा । कुल पुरूष्कार राशि मध्य प्रदेश इतिहास की सर्वाधिक 14 लाख 14 हजार है ।
समाचार लिखे जाने तक कई मुकाबले चल रहे है


(कपिल सक्सेना)
सचिव
प्रति,
....................................


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस