ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

जूनियर वर्ग में शीतल एवं सीनियर वर्ग में यशस्वनी को प्रथम पुरस्कार



भोपाल 18 दिसम्बर। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह (14 दिसम्बर 2019 से 21 दिसम्बर 2019)  के दौरान होने वाले विभिन्न आयोजनों में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं कॉल सेन्टर नं. 1912 विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन चिनार पार्क में किया गया।


प्रतियोगिता में शहर के 10 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता 02 वर्गों में आयोजित की गयी थी, जिसमें जूनियर वर्ग (कक्षा 4 से 6) में प्रथम पुरूस्कार    कु. शीतल गुप्ता (कमला नेहरू स्कूल) द्वितीय पुरूस्कार कशिश पाटिल, (आनंद विहार) तृतीय पुरूस्कार शुभी गुप्ता (शारदा विद्या मंदिर), प्रथम सात्वंना पुरूस्कार दौनिता साहू (शारदा विद्या मंदिर), एवं द्वितीय सात्वंना पुरूस्कार प्रशांत कुमार (कमला नेहरू स्कूल) ने प्राप्त किया।


इसी प्रकार सीनियर वर्ग (कक्षा 7 से 9) में प्रथम पुरूस्कार यशस्वनी श्रीवास्तव (शारदा विद्या मंदिर) द्वितीय पुरूस्कार महिमा पाटिल (आनंद विहार) तृतीय पुरूस्कार अर्पित बुंदेला (आनंद विहार) प्रथम सात्वंना पुरूस्कार स्नेहा (ए.वी.एम स्कूल) एवं द्वितीय सात्वंना पुरूस्कार अरना (शारदा विद्या मंदिर) ने प्राप्त किया।


इसी के साथ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता हेतु स्कूल के मध्य एक रनिंग ट्राफी की घोषणा की गई जो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय को दी जाती है एवं इस वर्ष यह ट्राफी शारदा विद्या मंदिर स्कूल को उसके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर दी गयी है। 


प्रतियोगिता के दौरान डॉ. कीर्ति सिंह, (गीताजंली कॉलेज)श्रीमती राखी शर्माफाइन आर्ट टीचर एवं श्री एन. के. भोगल, (सेवा निवृत्त म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लिमि., भोपाल) ने निर्णायक की भूमिका निभाई।     श्री राजू डेहरिया, मुख्य महाप्रबंधक, श्री ए.के जाटव, महाप्रबंधक (शहरी परियोजना) श्री अमृत पाल सिंह, महाप्रबंधक (शहर वृत्त) एवं श्री समीर शर्मा, उप महाप्रबंधक शहर संभाग दक्षिण द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।


(मनोज द्विवेदी)


वरिष्ठ प्रकाशन अधिकारी


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट