मुख्यमंत्री करेंगे रॉयल क्‍यूजिन फ़ूड फेस्टिवल का शुभारंभ

भोपाल। राजधानी भोपाल के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर मिन्टो हॉल में म.प्र. पर्यटन द्वारा गुरुवार दिनांक 26 से 29 दिसंबर 2019 तक रॉयल कुज़िन फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 26 दिसम्‍बर 2019 को आयोजित होने वाले इस चार दिवसीय आयोजन का शुभारंभ म.प्र. के मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी द्वारा किया जाएगा, यह जानकारी मध्‍यप्रदेश पर्यटन के सचिव एवं मध्‍य प्रदेश पर्यटन टूरिज्‍म बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री फैज़ अहमद किदवई ने देते हुए बताया कि इस आयोजन में प्रदेश के राज घरानों के व्‍यंजनों को सर्व किया जायेगा, ये फूड-फेस्टिवल उन फूड लवर्स और खान-पान के शौकिनों के लिये खास होगा जो राजघरानों के लज़ीज़ व्‍यंजनों का अनुभव करना चाहते हैं, इस आयोजन में प्रदेश के 10 राज घरानों भोपाल, सैलाना, रीवा, नरसिंहगढ़, झाबुआ, कुरवई, होल्‍कर, जोरा एवं गढ़ा (Garha) राज घरानों के प्रतिनिधियों सहित राजघरानों में इन फेमस व्‍यंजनों को तैयार करने वाले शेफ्स, कुक्‍स एवं खानसामों के दल इस आयोजन में शामिल होंगे। जिनके द्वारा पीढ़ी-दर-पीढ़ी से इन राज घरानों में इन फेमस एवं व्‍यंजनों एवं डिशेज़ को बनाया जा रहा है। श्री किदवई ने आगे बताया कि आयोजन में देश के प्रसिद्ध खानसामों और फूड ब्‍लागर्स-सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी, लता टंडन (गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड में दर्ज), शैलेन्‍द्र एस जग्‍गी, रविकांत रेड्डी, मरियम एच रेशी को भी आमंत्रित किया गया है। फूड फेस्टिवल में गज़ल नाईट, सूफी संगीत, इंस्‍ट्रूमेंटल म्‍यूजिक का भी आयोजन किया गया है। 


गौरतलब है कि उक्‍त आयोजन में विजीटर्स के लिये फोटो बूथ सेल्‍फी पाईंट, प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स से भी फोटो खिंचवाने की भी व्‍यवस्‍था होगी। इस आयोजन में लिमिटेड एन्‍ट्रीज रखी गई है जो एन्‍ट्री कूपन के माध्‍यम से मिलेगी, कूपन प्राप्‍त करने एवं अधिक जानकारी के लिये 1800-233-7777 पर सम्‍पर्क किया जा सकता है।   


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट