मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के N.C.C के छात्रों ने सीखी फायरिंग


मध्यांचल प्रोफेशलन विश्वविद्यालय / पटेल ग्रुप के 1 1 MP CTR NCC के द्वारा सूखी सेवनीया फायरिंग रेंज पर N.C.C के बच्चों के लिए Firing की व्यवस्था की गयी थी, जिसमें पटेल कॉलेज के 30 बच्चों के द्वारा Firing की गयी थी इस प्रतियोगिता में पटेल ग्रुप के N.C.C. Cadets का परिणाम उत्तम रहा। जहां छात्रों को यह आर्मी कैम्प के ट्रेनरों द्वारा सिखया गया कि यह फायरिंग सीखने से उन्हें भविष्य में आर्मी एवं पुलिस में नौकरी करने के लिये बहुत लाभदाय रहेगी। इस उपलब्धी पर मध्यांचल प्रोफेशलन विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर डॉ. अजित सिंह पटेल द्वारा छात्रों को भविष्य के लिये बधाई दी।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट