मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के रेडियो उड़ान द्वारा ‘स्वच्छता एक आदत‘ कार्यक्रम का  आयोजन


मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के रेडियो उड़ान द्वारा 'स्वच्छता एक आदत' कार्यक्रम का  आयोजन मानसरोवर रेडियो उड़ान और पॉड पिटारा के संयुक्त तत्वावधान में डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में किया गया। इस दौरान नगर निगम और मध्यप्रदेष स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के अधिकारियों ने स्वच्छता के साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर भी चर्चाएं कीं।
    मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूषन्स के सी.ई.डी. गौरव तिवारी जी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने गांधी जी के मूल्यों को ध्यान में रखकर स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की और इस अभियान के माध्यम से ही सभी शहरों को अपने अपने स्तर पर स्वच्छता को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा भी ये कर्तव्य बनता है कि कहीं कूड़ा देखकर मुंह फेर लेने के बजाए नगर निगम को इस बात की सूचना दें ताकि कचड़े का सही प्रबंधन हो सके। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर निगम के फायर सेफ्टी अधिकारी साजिद खान, विषिष्ट अतिथि पॉड पिटारा के सीईओ दुष्यंत भाटी, मध्यप्रदेष स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के डॉ. बल्वीर सिंह और डॉ. दर्पण दुबे और मानसरोवर ग्रुप के सीइडी गौरव तिवारी जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। 
इसी कड़ी में मुख्य अतिथि नगर निगम के फायर सेफ्टी अधिकारी साजिद खान ने विद्यार्थियों को प्रयोगों के माध्यम से स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया साथ ही विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ ग्रहण करावाई। 
वहीं आरजे रूपक ने कहा कि स्वच्छता की आदत डालना और आदतों को स्वच्छ बनाना, ये दोनों ही विषय महत्वपूर्ण हैं। नगर निगम के करीब 500 वाहन रोज़ाना सड़कों पर निकलते हैं ताकि हमारा शहर स्वच्छ रह सके लेकिन हमें अपनी आदतों में भी बदलाव लाने की ज़रूरत है। हर वर्ष हज़ारों पीओपी की मूर्तियों विसर्जित की जाती हैं इन्हों उपयोग में लाने के लिए नगर निगम ने इस वर्ष जगह जगह कुंड बनाए और उसमें केमिकल डालकर पीओपी से सरकारी स्कूलों के लिए चॉक बनाई जा रही है। 
    इसी कड़ी में मध्यप्रदेष स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के डॉ. बलवीर सिंह ने एड्स के कारण और बचाव से संबंधित जानकारी दी। साथ ही सेक्स एजुकेषन के महत्व पर भी प्रकाष डाला। कार्यक्रम में स्वप्ना और आकाष ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। वहीं ज्योति जोषी और श्वेता शर्मा द्वारा मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के रेडियो उड़ान का प्रेजेंटेषन दिया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता विषय पर पोस्टर तैयार किए गए जिसमें सपना भाटी और मेघना उईके को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन रेडियो उड़ान की प्रोड्यूसर सुधा कुमार ने किया। मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी की मैनेजमेंट प्रिंसिपल डॉ. रष्मि तिवारी, हिन्दी प्रोफेसर सुरूचि सिन्हा आदि मौजूद रहे। साथ ही मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. मनीषा राठी, प्रिंसिपल डॉ अनुराग सिंह राजपूत, डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गुरूदत्त नायक, मानसरोवर डेंटल कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल तृप्ती रहंगदाले, एओ सचिन जैन सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे। 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस