"म.प्र. परिमंडल डाक हॉकी टीम विजेता"

 



म.प्र. परिमंडल डाक हॉकी टीम, दिनांक 2. से 6 दिसंबर 2019 तक कोल्लम में आयोजित "33 वीं अखिल भारतीय डाक हॉकी प्रतियोगिता वर्ष 2019-20" की विजेता बनी। प्रतियोगिता को राउंड रॉबिन लीग के अनुसार खेला गया। जिसमें 05 डाक परिमंडलों की टीमों ने भाग लिया । मैनेजर श्री एच.एस. भट्टी (आई.पीओ . एस.), कोच श्री फैजल अली (एन.आई.एस.) एवं कप्तान श्री मुमताज उद्दीन के नेतृत्व में म.प्र. डाक हॉकी टीम ने लीग में हुये मैचों में पंजाब डाक हॉकी टीम को 11-2 से, तमिलनाडु डाक हॉकी टीम को 3-2 से, कर्नाटक डाक हॉकी टीम को 3-2 से एवं उड़ीसा डाक हॉकी टीम को 6-0 से पराजित किया कर्नाटक परिमंडल हॉकी टीम के साथ रोमांचक फ़ाइनल मैच में दोनों टीमों ने पूरे समय तक 3-3 गोल किये, टाई ब्रेकर में दोनों टीमों ने 4-4 गोल किये, अंत में म.प्र. परिमंडल ने सडन डेथ के दौर में 2-1 से जीत हासिल की। प्रतियोगिता में सर्वाधिक 12 गोल मारने वाले श्री मोहम्मद उमर को सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड एवं श्री मोहम्मद साहिर को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर के अवार्ड से एवं टीम को विजेता ट्राफी से मुख्य अतिथि एस. ओमाना कुमारी (अर्जुन पुरस्कार विजेता) एवं मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, केरल परिमंडल द्वारा पुरुस्कृत किया गया । टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर श्री आलोक शर्मा, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल भोपाल ने टीम के समस्त खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस