क्रिस्प में हुई आर्कीटेक्ट एवं इंटीरीयर डिजायर्नस मीट

सेन्टर फाॅर रिसर्च एण्ड इन्डस्ट्रीयल स्टाॅफ परफाॅमेन्स (  क्रिस्प ) द्वारा एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप का उदेदश्य इंटिरियर डिजायनर, आर्कीटेक्ट एवं कारीगरो के मध्य सामन्जस्य स्थापित करना एवं क्रिस्प में अध्यनरत् विधार्थियों को आयोजन में उपस्थित प्रदेश के जाने माने आर्कीटेक्ट एवं इंटिरियर डिजा़यर्नस द्वारा मर्गदर्शन एवं सहायोग प्रदान करना ताकि इंटिरियर डिजा़यनिंग इण्डस्ट्री में कार्य करने की शुरूआत कर सकें। इस अवसर पर शहर के जाने माने आर्कीटेक्ट मनोज चौबे, आर्कीटेक्ट जी. वेनकटेश, आर्कीटेक्ट अंजुम गुप्ता, आर्कीटेक्ट प्रीति तत्या व


 इंटिरियर डिजा़यर्नस-आशीष भट्टाचार्य , कीर्ति श्रीवास्तव, केन्नी ओबेराॅय,सईद अज़हर अंली उपस्थित थे। इंटिरियर डिजा़यर्नस ने अपने विचारो को क्रिस्प के प्लेटफार्म पर सांझा किया।  इस अवसर पर क्रिस्प हेण्डीक्राफ्ट विभाग की प्रमुख सुश्री हिना अरशद जी ने कुशल प्रतिभागी  की उपलब्धियों को इण्डट्री के लोगों से सांझा कराया। उन्होंने बताया कि क्रिस्प के छात्र-छात्राएं देश-विदेश में अपने कौशल से बिना किसी उम्र और शिक्षा के भेदभाव के बगैर आर्कीटेक्ट एवं इंटीरियर डिजाईनिंग इण्डस्ट्री में अपनी सेवाओं से योगदान दे रहे हैं।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस