खूब पढो, खूब खेलो और आगे बढो

सागर विद्या निकेतन के छात्रों ने 'समंवय 2019' मे अपने सपनो को दर्शाया



भोपाल, दिसंबर 24, 2019 : समुदायों को शिक्षा से जोड्ने के लिए सागर ग्रुप ने एस. ओ. टी. सी. परियोजना (स्कूल ऑफ द कम्युनीटी) के तह्त सागर विद्या निकेतन की स्थापना की है । सागर विद्या निकेतन “अभय सागर फाउंडेशन – सी. एस. आर.  आर्म ऑफ सागर ग्रुप की एक पहल है जो 2014 से समग्र शिक्षा प्रदान करने और मानवता की सेवा करने का एक मिशन है। सागर विद्या निकेतन ग्राम सिकंदराबाद, तहसील हुजूर, ब्लॉक फंदा में स्थित है व 600 से अधिक परिवारो और समुदायो मे शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने का एक प्रयास है। यहा 500+ छात्रों को मुफ्त शिक्षा व मुफ्त मिड-डे भोजन के साथ.साथ गुणवत्ता शिक्षा प्रदान की जाती है। निकेतन मे बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ अभिभावको को भी शिक्षा के प्रति जागरूक करने व उनके जीवन में बदलाव लाने का सकारात्मक प्रयास 30+ समर्पित शिक्षकों से करता है ।


आज, सागर विद्या निकेतन के छात्रों ने स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक उत्सव 2019 को चिह्नित करने के लिए 'समंवय 2019' प्रस्तुत किया जिसमें डॉ प्रभुराम चौधरी माननीय स्कूल शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन मुख्य अतिथि रहे। सागर ग्रुप के चेयरमैंन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल, सागर विद्या निकेतन की प्रिंसिपल नीला सिंह, हेडमिस्ट्रेस प्रियंका, रश्मि सेठ, हेडमिस्ट्रेस सागर पब्लिक स्कूल रातीबड, हेड बॉय और स्कूल की हेड गर्ल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और रंगीन गुब्बारो को आकाश मे छोड़कर स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक उत्सव का शुभारंभ किया स्कूल के छात्रों ने स्कूल बैंड की धुनो पर एक प्रभावशाली और सिंक्रनाइज़ मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया और स्पोर्ट्समैनशिप की शपथ ली बाधा दौड़, स्किपिंग रेस, छाता रेस, रिले रेस आदि जैसे ट्रैक इवेंट्स की एक श्रृंखला ने छात्रों में उत्साह बढ़ाया। स्टार पीटी ड्रिल, रिंग ड्रिल, योगा व रिब्ब्न ड्रिल के एक सिंक्रोनाइज़्ड डिस्प्ले ने मौहाल मे खुशी के एह्सास के साथ-साथ अभिभावकों को उत्साहित किया लोक नृत्य म्हुआ की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया । एक पुरस्कार वितरण समारोह मे विजेताओं को पुरस्कार व पदक मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किये जिसमें नितिन मारन और शिवानी मारन बेस्ट बाय और बेस्ट गर्ल के पुरस्कार से नवाज़ा गया। 


इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि, " मैं सागर ग्रुप को उनकी अनूठी व नवाचार पहल सागर विद्या निकेतन के प्रयासों के लिए बधाई देता हूं जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके । मध्य प्रदेश मे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए राज्य में इस तरह के मॉडल को दूसरों द्वारा अपनाना चाहिए। प्रदेश सरकार ने  शिक्षा मे मध्य प्रदेश में गुणवत्ता लाने के लिये कई प्रयासों और कार्यक्रमों जैसे पेरेंट टीचर मीट, प्रशिक्षण और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय देशो क एक्सपोज्ज़र, जीवन कौशल उमंग मॉड्यूल, स्टीम मॉड्यूल आदि की शुरुआत की है। मैं स्कूल के शिक्षकों को उनके नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निरंतर प्रयासों के लिए बधाई देता हूं।”  सागर ग्रुप के चेयरमैंन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल ने कहा कि, “अभिभावकों को हमेशा बच्चों को प्रोत्साहित करते रह्ना चाहिये जिससे उनका समग्र विकास हो । मै खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले छात्रों के आत्मविश्वास को अचंभित हुआ हूँ । नीला सिंह प्रिंसिपल, सागर विद्या निकेतन ने अपने संबोधन में स्कूली छात्रों और अभिभावकों की स्कूल की उपलब्धियों से अवगत कराया और शिक्षकों को परिणाम और उनके कर्तव्यों के लिए हर समय ईमानदारी और लगन के साथ बधाई दी। उन्होने कहा, “हम बच्चों को समाज के साथ जोड़कर उनका कैरियर मार्ग बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हम सक्रिय भागीदारी के माध्यम से बच्चों को नैतिक मूल्य व समग्र शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। "


समारोह का समापन हेडमिस्ट्रेस प्रियंका द्वारा धन्यवाद ज्ञापन व राष्ट्रगान से संपन्न हुआ । 


   


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट