कैम्पियन  के छह स्केटर्स नेशनल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगें

7 साल की रिशिका भी लेंगी भाग
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 13 को विशाखापट्टनम् होगें रवाना



  भोपाल, 10 दिसम्बर 2019।  कैम्पियन स्कूल भोपाल के छह रोलर स्केटर्स का चयन 57वीं नेशनल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया हैं। यह सभी स्केटर्स छात्र एवं छात्रा 15 से 23 दिसम्बर को विशाखापटटनम् आन्ध्रप्रदेश में आयोजित होने वाली 57वीं नेशनल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगें। इस नौ दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यह सभी छात्र 14 दिसम्बर को विशाखापट्टनम् के लिए रवाना होंगें। इन सभी स्केटर्स का चयन भोपाल में उनके शानदार प्रदर्शन व उनकी योग्यता के आधार पर हुआ हैं। चयनित स्केटर्स की सूची में तेगबीर सिंह कक्षा सातवीं, मो. अनस बक्ष कक्षा आठवीं, रिशिका चावड़ा कक्षा दूसरी, माज़ अथर कक्षा नवमीं, राजेन्द्र कोसर कक्षा आठवीं, शंख गोयल कक्षा छठवीं इस 57वीं नेशनल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में अंडर 8 से लेकर अंडर 16 बालक एवं बालिका वर्ग के विभिन्न आयु वर्गांें में क्वाडस व इनलाईन कैटेगरी में स्कूल व मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेेंगे। ये सभी खिलाड़ी कैम्पियन स्कूल के शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं कोच श्री संजय मिश्रा के मागदर्शन में स्केटिंग रिंक में नियमित प्रशिक्षण ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में विभिन्न भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों के विद्यालयों के लगभग 1000 खिलाड़ी छात्र-छात्राएँ भाग ले रहे है। प्राचार्य फादर डॉ.अथनस लकड़ा एस.जे., उप प्राचार्य अमृत लाल टोप्पो एस.जे. व शारीरिक शिक्षा विभाग के एचओडी श्री जोंसी कोषी सर ने कोच श्री संजय मिश्रा व सभी छात्रों को नेशनल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में स्कूल का प्रतिनिधित्व करने पर शुभकामनाँए दी व इस प्रतियोगिता में उनके अच्छे प्रदर्शन करने के लिए कामना की।
फादर डॉ. अथनस लकड़ा एस.जे
प्राचार्य
कैम्पियन स्कूल, अरेरा कॉलोनी


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट