कैम्पस प्लेसमेंट के लिए राधारमण को मिला मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कार


भोपाल। विगत 15 वर्षों में देश और दुनिया की दिग्गज कंपनियों को अपने कैम्पस में आमंत्रित कर हजारों विद्यार्थियों को 24 लाख तक के अधिकतम पैकेज पर नियुक्ति दिलाने वाले राधारमण समूह को मध्य-प्रदेश  के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की ओर से  "मोस्ट प्रिफर्ड इन्स्टीट्यूट इन मध्य-प्रदेश  फाॅर कैम्पस प्लसमेंट बाय काॅरपोरेट्स एंड स्टूडेंट्स अवार्ड" से सम्मानित किया गया है। होटल नूर उस सबह में बिजनेक्स्ट नामक एक भव्य कार्यक्रम देश  के अग्रणी टेलीविजन मीडिया समूह टीवी18 की ओर से आयोजित किया गया जिसके दौरान आज यह अवार्ड प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा राधारमण समूह के चेयरमैन श्री आरआर सक्सेना को  प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे तथा सर्वेक्षण कंपनी मार्केटिंग एण्ड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट्स (एमडीआरए) द्वारा कराये गए देशव्यापी सवेक्षण में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड साइंस को भोपाल को  तीसरे बेस्ट इंजीनियरिंग इन्स्टीट्यूट का दर्जा प्राप्त हुआ था। वहीं तुलनात्मक रूप से सबसे कम फीस लेकर अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के मामले में इन्स्टीट्यूट को देश में आठवां स्थान मिला था।
इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उन्हें यह अवार्ड प्राप्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है एवं वे इसका श्रेय समूह में मौजूद मैनिट जैसे दिग्गज संस्थानों से समूह में आए फैकल्टी मेम्बर्स व अपनी समस्त मैनेजमेंट टीम को देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अवार्ड उनके लिए एक चुनौती भी प्रस्तुत करते हैं। यह चुनौती न केवल विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की अपेक्षाओं को पूरा करने और वर्तमान स्तर को और अधिक उपर ले जाने के रूप में होती है। हमारा यही प्रयास होता है कि हम वर्ष दर वर्ष शिक्षा से लेकर प्लेसमेंट तक और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।  














Prakash Patil














Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट