कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता

क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, (राष्ट्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, नई दिल्ली का क्षेत्रीय केन्द्र), भोपाल द्वारा ''कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी'' का आयोजन 19 दिसम्बर, 2019 को करने जा रहा है। इस प्रतियोगिता मेें कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है।  इस कार्यक्रम में पंजीयन निःशुुल्क है। इस प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी का शीर्षक ''गैर-जैवअपघटित अवशिष्ट का उपयोग'' है।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ''पहले आओ, पहले पाओ'' के आधार पर अधिकतम 50 विद्यार्थियों (टीम या व्यक्तिगत रूप में) का पंजीयन किया जायेगा। इच्छुक विद्यार्थी 17 दिसम्बर, 2019 तक ईमेल rmnhbpleducation@yahoo.com या rmnhbpl@gmail.com) के माध्यम से अपना नाम एवं स्कूल पहचान पत्र की फोटो भेजकर पंजीयन कर सकते है। 
अधिक जानकारी के लिए श्री मानिक लाल गुप्त, वैज्ञानिक-बी से फोन न. 0755-2461371 पर संपर्क किया जा सकता हैं।  


(डॉ. मनोज कुमार शर्मा)


प्रभारी वैज्ञानिक 


Popular posts from this blog

10 साल में कोरोना से भी बड़ा खतरा बनेगा क्लाइमेट चेंज

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

5 वर्ष में आएंगे 50 चीता