हमारी भावना पवित्र है हमने जनता की सेवा का संकल्प लिया है।  जनता की सेवा को हमेशा पद से ऊपर रखा है: सज्जन सिंह वर्मा

नगरीय क्षेत्र में उज्जै्न रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा - मंत्री श्री वर्मा



देवास 21  दिसम्बर 2019/  प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने देवास नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 में चार सी सी रोड व एक बगीचे के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि श्री मनोज राजानी, पार्षद श्री दिलीप बांगर, श्री जयसिंह ठाकुर, श्री सुश्री रेखा वर्मा, श्री शौकत हुसैन, श्री मनीष चौधरी, श्री चंद्रपाल सोलं‍की, श्री जाकिर उल्ला शेख, आयुक्त नगर निगम संजना जैन व अन्य जनप्रतिनिधि मंचासीन थे।


इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन वर्मा ने नगरीय क्षेत्र में उज्जैन रोड के चौड़ीकरण कार्य करवाने की घोषणा की उन्होंने कहा कि हमारी भावना पवित्र है हमने जनता की सेवा का संकल्प लिया है।  जनता की सेवा को हमेशा पद से ऊपर रखा है  जब पद पर नहीं रहे तब भी क्षेत्र में जनता के सुख-दुख में भागीदारी रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हाथों में जान हैं जनता की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए सोनोग्राफी, डायलिसिस जच्चा-बच्चा वार्ड निर्माण की सौगात के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने वार्ड की माताओं/बहनों से कहा कि वे घरेलू कार्यों से थोड़ा समय निकालकर सुबह-शाम बगीचे में घूमने का आनंद उठाएं। प्रारंभ में पार्षद श्री दिलीप बांगर ने अपने विचार रखें।    


Popular posts from this blog

10 साल में कोरोना से भी बड़ा खतरा बनेगा क्लाइमेट चेंज

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

5 वर्ष में आएंगे 50 चीता