दिल्ली पब्लिक स्कूल कोलार में तीन दिवसीय (द्वितीय) MUN समारोह का शुभारंभ


शुक्रवार दिनांक 13 दिसंबर को डीपीएस कोलार के तत्त्वावधान में मॉडल यूनाईटेड नेशन (MUN) के द्वितीय समारोह का शुभारंभ हुआ। इसके तहत वैश्विक समस्याओं के निदान हेतु डीपीएस कोलार के तरूण-युवा छात्र दल ने अगुवाई करते हुए विभिन्न विद्यालयों के लगभग 266 छात्रों के साथ विश्व की तात्कालिक समस्याओं पर विचार विमर्श किया जायेगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री आर. श्रीनिवासन मूर्ति (IFS Secretary, MP State Biodiversity Board Bhopal) एवं श्री नितिन अम्बासेलकर (ट्रेजरॉर JSWS चीफ अकाउन्ट ऑफीसर डीपीएस भोपाल, इंदौर और कोलार), मि. फैसल मीर खान (डायरेक्टर JSWS) भोपाल भी कार्यक्रम मेें उपस्थित हुए।
उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण MUNiverse मेला है, जिसमेें छात्रों द्वारा अनेकानेक जहाँ स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाये गये, वहीं विभिन्न प्रकार के इनडोर खेलों का आयोजन किया गया है, जिसका भरपूर आनंद उपस्थित दर्शकों ने लिया। 
इन तीन दिवसीय समारोह के अंतर्गत छात्रों द्वारा सामाजिक, राजकीय, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया जायेगा, उनके द्वारा विभिन्न प्रकार की समितियाँ जैसे - UNGA- DISEC, UNDP, UN WOMEN, WHO, LOK SABHA, AIPPM, Press Crops बनाई गई है, जिसके अपने-अपने मुद्दे रहेगें। ज्ञातव्य है कि यह समारोह केवल वरिष्ठ छात्र-छात्रों द्वारा आयोजित किया गया है। 
डीपीएस कोलार की प्राचार्या श्रीमती वंदना धूपर ने अतिथिगणों का स्वागत किया एवं छात्रों को समसामयिक विषयों के प्रति चिंतन, गहनता और नवाचार के लिए शुभेच्छा दी।
MUN के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों में अपने और देश के प्रति कर्त्तव्य बोध की भावना जागृत होती है, उन्होंने डीपीएस प्रबंधन को इस तरह के कार्यक्रम कराये जाने के लिए बधाई दी। 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस