चंद्रशेखर आज़ाद शा. पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया 


सीहोर | चंद्रशेखर आज़ाद शा. पीजी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने 10 दिसंबर को राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया एवं परिसर में गाजरघास उन्मूलन किया | कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र वरबड़े के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर समाजसेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास का सन्देश दिया | स्वयंसेवकों में मुख्य रूप से आशीष, देव, सुमित, विनोद आदि उपस्थित रहे | यूएन लीडर एवं वरिष्ठ रासेयो स्वयंसेवक उमेश पंसारी ने बताया कि वर्ष 1948 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा में मानवाधिकारों को अपनाने की घोषणा की गई थी | साथ ही स्वयंसेवक तरुण श्रीवास्तव और निहारिका गुप्ता ने पोस्टर कैंपेन के माध्यम से महिला सुरक्षा का सन्देश दिया |  महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आशा गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर प्रत्येक नागरिक को मानवता, शांति एवं एकता की शपथ लेनी चाहिए |  

उमेश पंसारी

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस