बुन्देली भाषा का राष्ट्रीय सम्मेलन, ओरछा में,4 जनवरी से

भोपाल 22 दिसम्बर। अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में भारत के मध्याॅंचल के सबसे बड़े क्षेत्र के,6 करोड़ लोगों की मातृभाषा बुन्देलखण्डी का दो दिवसीय राष्ट्रीय बृहद सम्मेलन, प्रसिद्ध तीर्थ ओरछा में नव वर्ष 2020 के शुभारम्भ पर दिनांक 4 एवं 5 जनवरी 2020 को विभिन्न 10 सत्रों के साथ आयोजित किया जा रहा है।  सम्मेलन में देश भर से लगभग 500 साहित्यकार भागीदारी करेंगे।  केन्द्रीय संस्कृति मंत्री और मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री के साथ अनेक मंत्री व राजनेता,साहित्यकार आदि उद्घाटन सत्र में विद्यमान रहेंगे। बुंदेली के मानकीकरण की कार्यशाला, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, 'बुंदेलखण्ड और बापू' व 'कीर्ति कलश.कैलाश'ग्रंथ पर बुंदेली शोध आलेखों के विविध सत्र के साथ ही अखिल भारतीय बुंदेलखण्ड संस्था का अधिवेशन भी सम्पन्न होगा। उक्त समाचार श्री के.पी.रावत ने देते हुये बताया कि समारोह में नदी बेतवा की विशेष आरती संयोजित की जायेगी।बुंदेली लोक नृत्य एवं लोकगीतों की प्रथक प्रथक प्रस्तुतियाॅं आयोजित की जा रही हैं।       के.पी.रावत


 


 



     


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस