भोपाल में, शतरंज का अन्तर्राष्ट्रीय महाकुम्भ 21 से


'वर्ल्ड चेस फेडरेशन (फीडे) तथा अखिल भारतीय शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त “भोपाल अन्तर्राष्ट्रीय ग्रैण्ड मास्टर चेस टूर्नामेंट 2019“ का आयोजन, एकेडमी ऑफ चैस, एजूकेशन भोपाल व्दारा म.प्र. शतरंज संघ, एवं खेल एवं युवक कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में भोपाल, मध्य प्रदेश में किया जा रहा है। भारत में दिसंबर से जनवरी के बीच होने वाली अंतर्राष्ट्रीय ग्रांड मास्टर शतरंज प्रतियोगिताओं की श्रृंखला की पहली प्रतियोगिता की शुरुआत 21 दिसंबर से भोपाल में होने जा रही है और भोपाल में बड़़ी शतरंज प्रतियोगिता का यह लगातार 7वां वर्ष है। इस प्रतियोगिता में 15 देशों के 250 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे। मेजबान भारत के अलावा अजरबैजान, बांग्लादेश, चिली, कोलम्बिया, मिस्र, हंगरी, इंडोनेशिया, स्लोवाकिया, ताजिकिस्तान, युक्रेन, संयुक्त राज्य अमेरिका, उज्बेकिस्तान, वियतनाम और श्रीलंका के खिलाड़ी इसमें प्रतिभगिता कर रहे हैं। रू.14.14 लाख वाली यह अब तक की मध्य भारत की सबसे बड़ी स्पर्धा भी होगी। 
21 से 28 दिसम्बर तक प्रतियोगिता में 10 क्लासिकल राउंड स्पर्धा  के साथ फटाफट शतरंज की इंटरनेशनल ब्लिट्ज स्पर्धा का आयोजन भी किया जाएगा । और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को ना केवल रेटिंग में बढ़त हासिल होगी बल्कि वह ग्रांड मास्टर और इंटरनेशनल मास्टर नार्म भी पा सकेंगे यह मध्य प्रदेश के लिए गौरव का मौका होगा। इसके साथ ही खिलाडि़यों का आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जिस हेतु हृदय से स्वागत के साथ पूर्ण मेहमान नवाजी की जा रही हैं।


          प्रतियोगिता मे प्रमुख खिलाडि़यों की बात करें तो उजेबेकिस्तान के बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी ग्रांडमास्टर  याकूबबोएव नोदिरबेक (2603) इस बार भोपाल में नजर आएंगे और उनका खेलना ही उन्हे खिताब का प्रबल दावेदार बना दे रहा है उन्हे प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता दी गयी है । दूसरे वरीय के तौर पर यूक्रेन के मजबूत खिलाड़ी स्टानीस्लावबोगदानोविच (2597 ) दूसरा बड़ा नाम है जो खेलते नजर आएंगे । तीसरे वरीय होंगे उक्रेन के ही एडम तुखेव (2552) तो चौंथे वरीय दक्षिण अमेरिकन देश कोलम्बिया के युवाग्रांड मास्टर रिओस कामिलो (2505)पहली बार भोपाल मे खेलते नजर आएंगे । पांचवे वरीय होंगे भारत के ग्रांड मास्टर एम आर वेंकेटेश( 2491) और वही भारतीय चुनौती का नेत्तृत्व करते भी नजर आएंगे । अन्य प्रमुख विदेशी खिलाडि़यों में उजबेकस्तान के निगमटोव ओर्टिक ,इन्डोनेशिया के योसेफ तहर, रूस के मकसीम लुगोवासकोय ,अजरबैजान के अजर मिरजोएव तो वियतनाम के नुगयेन वान हुये शामिल है । जबकि भारतीय प्रमुख  खिलाडि़यों में एम.आर. वेनकेटेश, अनूप देशमुख ,अनुपमा गोखले ,उत्कल रंजन साहू ,प्रणव वी जैसे नाम है ।
    अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अथवा विस्तृत जानकारी के लिए मोबा. 9021984949 , अनुराग सिंह  मोबा. 9575530484, विजय शुक्ला, मोबा. 8761020500, शिवानी जुत्शी, से सम्पर्क किया जा सकता है। 


कपिल सक्सेना
आयोजन सचिव


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस