भोपाल और इंदौर की टीम खेलेगी राधारमन स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल

15 वां राधारमण स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट  












भोपाल। राधारमण समूह की रातीबड़ स्थित परिसर में चल रहे 15वें आरजीपीवी-राधारमण स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए पहला मुकाबला भोपाल और ग्वालियर नोडल के बीच खेला गया भोपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 130 रन बनाए जिस में शारिक उर रहमान ने 45 बोलों पर 81 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे और सात्विक ने 28 बोलों पर 1 चौके की मदद से 14 रन बनाए  इस तरह भोपाल नोडल ने 46 रनों से यह मुकाबला जीत लिया दोहरे प्रदर्शन के लिए शारिक उर रहमान  को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 1 मेडन 8 रन देकर 4 विकेट भी लिए 


वही दूसरा मुकाबला इंदौर और रीवा नोडल के बीच हुआ रीवा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया इंदौर ने पहले बैटिंग करते हुए  निर्धारित 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 145 रन बनाए जिस में सर्वाधिक रन आकर्ष जैन के रहे जिन्होंने 46 बालों पर छह चौके वह एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए और दूसरे बल्लेबाज विश्वराज ने 21 बोलों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए 


लक्ष्य का पीछा करने उतरी रीवा नोडल ने शुरुआती गिरते विकेटों से जूझते हुए 16 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 65 रन ही बनाए  पारी में सर्वाधिक स्कोर विकेटकीपर बल्लेबाज किशन ताम्रकार ने एक चौके की सहायता से 24 बॉल पर 18 रन बनाए और इंदौर नोडल ने भारी अंतर 81 रन के भारी अंतर से यह मुकाबला जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई बेहतरीन आलराउंडर प्रदर्शन के लिए इंदौर नोडल के आकर्ष जैन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 बालों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए वहीं बॉलिंग में अपने हाथ आजमाते हुए कसी हुई बॉलिंग करते हुए 2 ओवर में मात्र 11 रन देकर रीवा की टीम को रोके रखा


 


 


Prakash Patil










 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस