भोपाल आर्चडायसिस ने क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं



पूरे कैथोलिक ईसाइयों का प्रतिनिधित्व करने वाली भोपाल आर्चडायसिस ने राजभवन में 24 दिसंबर 2019 को मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल को क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं दीं।
माननीय राज्यपाल ने भोपाल आर्चडायसिस के द्वारा की गई पहल की सराहना करते हुए अपने संदेश में कहा कि यीशु मसीह परम गुरु हैं जो मानवता के लिए शांति, प्रेम और सेवा के लिए न्यौछावर हो गए। उन्होंने यीशु के नाम पर गरीबों की सेवा करने वाले ईसाई समुदाय की सराहना की और पूरे ईसाई समुदाय को क्रिसमस और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। माननीय राज्यपाल ने छात्रों को पुरस्कार वितरित किए और कार्यक्रम में उपस्थित पुरोहितों को शाॅल भेंट किया।
सेंट मैरी स्कूल, तुलसी नगर, भोपाल के छात्राओं ने तीन कैरोल और एक शुभकामना गीत को बहुत खूबसूरती से प्रस्तुत किया। पास्टर केशब प्रधान ने एक क्रिसमस संदेश दिया और राज्सपाल महोदय के लिए प्रार्थना की। फा. सौंदर्या राजन ने मान. राज्यपाल का स्वागत किया। फादर मारिया स्टीफन, पी. आर. ओ ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा - यह प्रिय और निकट के लोगों को आनंदमय क्रिसमस संदेश देने के लिए चर्च की एक सुंदर परंपरा है। उन्होने प्रदेष के प्रथम नागरिक और और म.प्र. के राज्यपाल को आर्चडायसिस आॅफ भोपाल की ओर से क्रिसमस संदेश और शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने सभी ईसाइयों को भी आर्चडायसिस की ओर से क्रिसमस और अनुग्रहपूर्ण नववर्ष 2020 की शुभकामनाएं दीं। सेंट मैरी स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मैरी कोनिकारा, सि. इग्नेशिया, फा. अलेक्जेंडर जेसुदासन, युवा निदेशक, ब्रदर. जयंत सिंह, इंदिरा अयंगर और राजभवन के कर्मचारीगण पूरे कार्यक्रम में उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट