भोपाल मण्डल के बीना-गुना रेल खण्ड पर अधोसरंचना के विकास कार्य एवं मरम्मत(अनुरक्षण) के चल रहे कार्य के परिणामस्वरूप कई गाडि़यों को निरस्त, आंशिक निरस्त एवं रि-शिडयूल कर चलाने का निर्णय लिया गया है।
◆ निरस्त की गई गाडि़यॉंः-दिनांक 14.12.2019 से दिनांक 13.01.2020 तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से गाड़ी संख्या 51607ध्51608 बीना-गुना-बीना पैसेंजर दोनों दिशाओं में निरस्त रहेंगी।
◆ आंशिक निरस्त की गई गाडि़यॉंः-दिनांक 14ण्12ण्2019 से दिनांक 13ण्01ण्2020 तक गाड़ी संख्या 51884ध् 51883ग्वालियर-बीना-ग्वालियर पैसेंजर गुना-बीना-गुना स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेगी एवं गुना-ग्वालियर-गुना स्टेशनों के मध्य चलायी जायेगी। इसी प्रकार दिनांक 14.12.2019 से दिनांक 13.01.2020 तक गाड़ी संख्या 12198ध्12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में गुना-भोपाल-गुना स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेगी एवं ग्वालियर-गुना-गवालियर स्टेशनों के मध्य चलायी जायेगी।
◆ रि-शिडयूल गाडि़यॉंः-दिनांक 14.12.2019 से 13.01.2020 तक गाड़ी संख्या 59342 बीना-नागदा पैसेंजर 1 घंटे 30 मिनट रि-शिडयूल होकर अपने प्रंारभिक स्टेशन बीना से 05.30 बजे गंतव्य के लिये प्रस्थान करेगी।
मण्डल से प्रांरभ/गुजरने वाली स्पेशल गाडि़यों की अवधि बढ़ाई
रेल प्रशासन यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने हेतु लगातार प्रयासरत है। इसी तारतम्य में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भोपाल मण्डल से प्रांरभ होने वाली व गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के चलने की तिथि बढ़ाने का का निर्णय लिया गया है। यह सभी गाडि़याँ अपने निर्धारित दिन, ठहराव समय-सारणी और कोच कम्पोजीशन के अनुसार ही चलेंगी। इन गाडि़यों का विवरण निम्नानुसार हैः-
क्र. गाड़ी संख्या एवं नाम चलने के दिन चलने की अवधि
1 02195 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस शनिवार 28.03.2020 तक
02196 भोपाल-रीवा एक्सप्रेस शनिवार 28.03.2020 तक
2 01706 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गुरूवार 26.03.2020 तक
01705 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर एक्सप्रेस शनिवार 28.03.2020 तक
5 05683 बीड़-इटारसी पैसेंजर शनिवार 28.03.2020 तक
05684 इटारसी-बीड़ पैसेंजर सोमवार 30.03.2020 तक
रसूलिया लेवल क्रासिंग गेट अनुरक्षण कार्य हेतु बंद
भोपाल मण्डल के होशंगाबाद-पोवारखेड़ा स्टेशन के मध्य किलो मीटर 759ध्6.8 पर स्थित लेवल क्रासिंग गेट नम्बर.231(रसूलिया डबल फाटक) पर अनुरक्षण कार्य किये जाने के कारण दिनांक 17.12.2019 के 08.00 बजे से दिनांक 20.12.2019 के 21.00 बजे तक सड़क यातायात हेतु पूर्णतःबंद रहेगा। इस अवधि में सड़क यातायात के लिये वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था हेतु कलेक्टर, होशंगाबाद एवं पुलिस अधीक्षक, होशंगाबाद को सूचित किया गया है।
जनसम्पर्क अधिकारी,प0म0रेल,भोपाल
बीना-गुना रेल खण्ड पर अधोसरंचना के विकास एवं मरम्मत कार्य के कारण गई गाडि़यॉं प्रभावित