भोपाल। 15 दिसम्बर 2019 से 23 दिसम्बर 2019 तक विशाखापटनम (आंध्रप्रदेश) में आयोजित होने वाली रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की 57वीं नैशनल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप-2019 सबसे बड़ी प्रतियोगिता है, जिसमें अमर रोलर स्केटिंग ऑर्गेनाईजेशन भोपाल सचिव एवं स्केटिंग कोच अमर भटकर को मध्यप्रदेश टीम का मैनेजर बनाया गया। साथ ही इस प्रतियोगिता में अमर रोलर स्केटिंग ऑर्गेनाईजेशन भोपाल के 22 खिलाडि़यों का चयन हुआ।
अमर रोलर स्केटिंग ऑर्गेनाईजेशन भोपाल सचिव एवं स्केटिंग कोच अमर भटकर को मध्यप्रदेश टीम का मैनेजर बनने पर जितेन्द्र जायसवाल (बॉटी टेम्पल जिम), राजीव सक्सेना, प्रदीप हेडाऊ (अर्जुन फिटनेस क्लब), अजय जायसवाल आदि ने शुभकामनाएँ दीं।
अमर भटकर बने म.प्र. टीम के मैनेजर