स्वामी विवेकानंद लाइब्ररी में जेन आस्टिन फेस्टिवल  शुरु



स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में जेन आस्टिन पर केंद्रित तीन दिन के समारोह के पहले दिन दिनांक 14/12/2019 को स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में क्लब लिटराटी एवं एम.एल.बी. महाविधालय  की लिटरेरी सोसाइटी "लिटकिटस" द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया | अवसर था जेन आस्टिन के जन्म के 244वी वर्ष का उत्सव |  क्लब लिटराटी  की अध्यक्ष प्रो. सीमा रायज़ादा ने फेस्टिवल के उदेश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जेन आस्टिन के उपन्यास मानवीय सवेदनायों और जटिलताओं के चित्रण के आज भी प्रासंगिक है | इनमे कॉमेडी, रोमांस के आलावा बुद्धि चातुर्थ भी है |


  इसके बाद श्री संजोय कुमार ने जेन आस्टिन की किताब प्राइड एंड प्रेज्यूडिस से लिए हुए कुछ रोचक अंश पढ़े | उपन्यासों और लिटरेचर की बारे में बताते हुए उन्होंने अमृता प्रीतम का ज़िक्र करते हुए बताया कि उन्होंने खुशवंत सिंह से अपनी आत्मकथा के लिए टाइटल का सुझाव माँगा और खुशवंत सींग ने हस्ते हुए कहा कि आप तो रसीदी टिकट  के लिए जानी जाती हैं तो उन्होंने अपनी आत्मकथा का नाम रसीदी टिकट रख दिया |


  उन्होंने ने इसे विषय से जोड़ते हुए कहा कि कैसे एक ऑथर अपने समय की संस्कृति और परम्पराएं को ज़िंदा रखते हैं | अंत में उन्होंने ने जेन आस्टिन के पसंदीदा विषय खासतर रिश्तों की जटिलताओं को उनके उपन्यासों के द्वारा प्रस्तुत किया |


      लिटकिटस वाईस प्रेसिडेंट जैनब खान ने तीन दिवसीय समारोह की रूपरेखा बताई | अदीना सैयद ने लेखीखा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कुछ अनछुए पहलुओं को उजागर किया | रिचा श्रीवास्तव तथा प्रकर्ति रईस के जेन आस्टिन पर प्रेजेंटेशन से चर्चा को रोचक बनाया |  अंत में क्विज का आयोजन किया गया जिसमे  जेन आस्टिन के जीवन पर आधारित सवाल पूछे गए जैसे उनका जनम का दिन?  उन्हें कहाँ दफनाया गया?   उन्होंने किस नाम से प्रकाशक बेंजमि को गुस्से से पात्र लिखा? इत्यादि |  जेन आस्टिन पर हबीबा द्वारा संचालित क्विज की विजेता सालेहा अंसारी को रंगीन कैंडी और विशेष रूप  से बनाये गए बुकमार्क दिए गए | जेन आस्टिन थीम पर आधारित मग तथा मोमबत्तियां प्रदर्शन तथा विक्रय के लिए उपलब्ध थे |


         फेस्टिवल का दूसरा दिन स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में दिनांक 15/12/2019 को 12 बजे "प्राइड एंड प्रेज्यूडिस" पर केंद्रित होगा | समारोह के तीसरे दिन दिनांक 16/12/2019 को शुगर साइड उप बेकरी में जेन आस्टिन के उपन्यासों पर हस्तियों का प्रदर्शन तथा टी पार्टी से समाप्त होगा |


यतीश भटेले


सहा. प्रबंधक


स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी, भोपाल


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस