4 दिसम्बर को होगा राधारमण नोडल क्रिकेट का आगाज


भोपाल।  राधारमण समूह के क्रिकेट मैदान पर 4 दिसम्बर को राज्यस्तरीय आरजीपीवी.राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होगा। हर वर्ष आयोजित होने वाले इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में भोपाल नोडल के विभिन्न इंजीनियरिंग काॅलेजों की 26 टीमें शिरकत करेंगी। क्वालिफाइंग राउंड से लेकर मेगा फिनाले तक यह टूर्नामेंट लगभग 10 दिनों तक क्रिकेट का रोमांच पैदा करेगा। इस टूर्नामेंट में 20ः20 फार्मेट में अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक मैच खेले जाएंगे। एक दशक से अधिक समय से राधारमण समूह को इस टूर्नामेंट को कराने का गौरव प्राप्त है। टूर्नामेंट के अंत में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज के स्पोर्ट्स ऑफिसर मयंक सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए अभी भी रजिस्टेªशन खुले हैं और जो टीमें इसमें भाग लेना चाहती हैं वे 3 दिसम्बर शाम पांच बजे तक दूरभाष क्रमांक 7987136426 पर संपर्क कर सकते हैं। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद गतिविधियां न केवल शारीरिक दृष्टि से हमारी मदद करती हैं बल्कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी इनका बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। खेल हमें अनुशासित रहने और टीम भावना की दिशा में मदद करते हैं।  










Prakash Patil


Media Relations Officer










Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस