योग अनुसंधान परिषद ने विश्व नेचुरोपैथी-डे पर बनाई मानव शृंखला


भोपाल। आज विश्व नेचुरोपैथी-डे है। भोपाल की अग्रणी संस्था योग अनुसंधान परिषद प्रति वर्ष प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार-प्रसार के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित करती है। इस वर्ष भी योग अनुसंधान परिषद आज सुबह बोर्ड आफिस चौराहे से लेकर डीबी मॉल तक सड़क किनारे बने फुटपाथ पर मानव श्रृंखला बनाई। मानव श्रृंखला में योग अनुसंधान परिषद के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। हाथों में तख्ती लेकर योग अनुसंधान परिषद के सदस्यों ने लोगों को संदेश दिया कि मिट्टी, पानी और हवा स्वस्थ रहने की बेहतर दवा, रोग का कारण अनियमित जीवन-जागरूक रहे और लाएं संतुलन, योग-प्राणायाम और ध्यान करें-रोग प्रतिरोधक बनें। मानव श्रृंखला में शामिल होने वालों में योग अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष सिकंदर अहमद, उपाध्यक्ष निशांत शर्मा, नेचुरोपैथी के डॉ. शिव खांडेकर, डॉ. राखी यदुवंशी, डॉ तबुसुम आजमी, डॉ संजार अली, कार्यकारी सदस्य मकरूर अहमद, रितु शर्मा, तलत अख्तर, लिलेश सातनकर, चरण सिंह चौहान, उमा प्रजापित, प्रियंका राठौर, ऋचा राय, दिलीप मालवीय, साद सिद्दीकी, एजाज खान, गुलाब रोहित, निलेश गुप्ता, रेखा रावत, सचिन केकरे, रंजीत सोलंकी, विवेक खरे, अपूर्व खरे, महेश गुप्ता, शरद जैन, पीपी खरे, रामकुमार तिवारी, अनिल सिरवैया समेत बड़ी संख्या में योग अनुसंधान परिषद के सदस्य मौजूद थे।
सुनील सोनी
महासचिव


 

Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस