विराज, ईशान, कामद बने शतरंज चैम्पियन

''मध्यप्रदेश राज्यस्तरीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता 2019 ''



 भोपाल, 15/11/2019। मध्यप्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय स्कूल  शतरंज प्रतियोगिता 2019 का आयोजन एकेडमी आफ चेस एज्यूकेशन के द्वारा एकेडमी आफ चेस एज्यूकेशन, अंकुर खेल परिसर, 6 नं. बस स्टाॅप, शिवाजी नगर, भोपाल में प्रतियोगिता में आज समाचार लिखे जाने तक अंडर-.06, 10,14 आयु वर्ग में क्रमशः विराज विश्वकर्मा 3.5 अंक, ईशान सिंह खनुजा  एवं कामद मिश्रा बने शतरंज चैम्पियन वही इसी मुकाबले में अंडर 06 आयु वर्ग में मनसा अग्रवाल ने दूसरा एवं लक्ष्य नाहर ने तीसरा एवं सिद्धार्थ सक्सेना ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
अंडर 10 आयु वर्ग में अविका पनवर ने दूसरा एवं अदिति ग्रेवाल ने तीसरा एवं काव्य जैन ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
अंडर 14 आयु वर्ग में शोर्य चट्टानी ने दूसरा एवं हार्दिक जैन ने तीसरा एवं गीतांश सेठ ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
चयनित खिलाडी आगामी राष्ट्रीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता जो की औरंगाबाद में आयोजित है, में म.प्र. राज्य का प्रतिनिधित्व करेगें, मध्यप्रदेश शतरंज संघ की और से चयनित सभी खिलाडीयों को बधाई दी गई ।
अंडर 08,12,16 आयु वर्ग में रामानुज मिश्रा, काव्यांश अग्रवाल एवं अयान खान ने की जीत से शुरूआत
अंडर-08,12,16 में दो-दो चक्रो के मुकाबले खेले गये, जिसका विस्तृत विवरण निम्नानुसार है:-


अंडर- 08 वर्ग में खेले गये पांचवे चक्र के मैच का परिणाम:-
टेबिल नं.-1 पर रामानुज मिश्रा भोपाल ने लबधी ढाबरिया इंदौर को, टेबिल नं.-2 अर्थव अग्रवाल भोपाल ने सिद्वीप्रियापंथी भोपाल को टेबिल नं.-3 पर आर्ना चौबे भोपाल ने अद्वित सिंह चौहन को, टेबिल नं.-4 पर वीर गिडवानी नीमच ने मनसा अग्रवाल भोपाल को पराजित किया।
अंडर- 12 वर्ग में खेले गये पांचवे चक्र के मैच का परिणाम:- 
टेबिल नं.-1 पर काव्यांश अग्रवाल भोपाल ने आर्यन द्विवेदी जबलपुर को, टेबिल नं.-2 पर देवांश पंथी भोपाल ने दक्ष शर्मा भोपाल को, टेबिल नं.-3 पर ईशान सिंह खनुजा भोपाल ने अनंत जोशी सीहोर को, टेबिल नं.-4 पर अविका पनवर इंदौर ने अनुष्का जैन भोपाल को पराजित किया।
अंडर- 16 वर्ग में खेले गये चौथे चक्र के मैच का परिणाम:-
टेबिल नं.-1 पर अयान खान हरदा, ने अदित्य तिवारी को, टेबिल नं.-2 पर अर्थव तोमर भोपाल ने रेवांश वैद्य भोपाल को, टेबिल नं.-3 पर समर्थ रघुवंशी ने अदिति ग्रेवाल को, टेबिल नं.-4 पर कुशाग्र श्रीवास्तव भोपाल ने अश्विन सिंघाल भोपाल को पराजित किया।



(कपिल सक्सेना)
सचिव
प्रति,
....................................


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस