'वर्दी' फाउंडेशन समाज उत्थान में देगा भागीदारी








भोपाल, 19 ,11, 2019। "वर्दी" सोशल वेलफेयर फाउंडेशन  के अध्यक्ष मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को मिंटो हॉल में आयोजित शहीद सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा वर्दी के निकट भविष्य में लॉन्च होने की घोषणा की गई थी। इस तरह से कई दिनों के मंथन और चर्चाओं के बाद हम एक संगठन की स्थापना पर एकमत हुए और इस नए प्रारंभ की सोच ने रचनात्मक रूप लिया । आज आपको हमारे नए संगठन एनजीओ "वर्दी "के बारे में यह सूचित करते हुए हमें अत्यंत हर्ष और गर्व का अनुभव हो रहा है कि वर्दी का पंजीकरण दिनांक 31 अक्टूबर को मध्यप्रदेश में सोसायटी अधिनियम के तहत किया गया है। मध्य प्रदेश के निवासी सभी यूनिफॉर्म वाली सर्विसेज जैसे आर्मी ,नेवी ,एयर फोर्स, पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ,  आरएएफ और हर तरह की सशस्त्र सेवाओं से जुड़े पूर्व वर्दी धारियों का वर्दी समाज कल्याण के लिए सभी तरह की यूनिफार्म पहनने वाले वेटेरन्स के जुड़ने के लिए स्थापित हुआ है ।वर्दी का यह मंच किसी भी तरह से राजनीति प्रेरित नहीं होगा और आगे उन्होंने बताया कि इसमें विभिन्न विचारधाराओं वाले पूर्व वर्दीधारी बेहिचक जुड़ सकेंगे तथा वर्दी का 'स्कोप ऑफ वर्क' विस्तृत होगा । आगे उन्होंने बताया कि वर्दी का मुख्य उद्देश्य सतत ऊर्जावान और अनुशासित पूर्व वर्दी धारियों द्वारा समाज के कम प्रिविलेजड़ लोगों को बराबरी पर लाने के लिए प्रभावशाली योगदान देना होगा । उन्होंने बताया कि वर्दी के बाइलॉज में सभी सामाजिक कार्य विस्तार से शामिल किए गए हैं । जिससे लगभग हर तरह के फील्ड में समाज उत्थान के क्षेत्र में वर्दी का योगदान और हमारा योगदान किया जा सकेगा और उसके परिणाम भी स्पष्ट रूप से देखे जा सकेंगे और महसूस किए जा सकेंगे । आगे उन्होंने बताया कि वर्दी का सदस्यता अभियान जोर-शोर से जारी है । पुलिस ,केंद्रीय रिजर्व पुलिस , केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के रिटायर्ड मित्रों को इसमें शामिल करने का उत्साह भी है क्योंकि पहली बार मध्यप्रदेश में ऐसी एक संस्था बनी है जो सामाजिक सरोकार के लिए सभी अनुशासित पूर्व वर्दी धारियों को एक कॉमन प्लेटफार्म पर ला रही है , जो समाज निर्माण में मिलकर योगदान करेंगे और उत्थान के सार्थक प्रयास करेंगे। अतः आप सभी पत्रकार कम्युनिटी से वर्दी फाउंडेशन का अनुरोध है कि भिन्न-भिन्न तरह के इश्यूज को वर्दी तक भी लाने का कार्य करें क्योंकि कई बार पार्टियों और प्रशासन के द्वारा बहुत से सेगमेंट छूट जाते हैं। जिससे वंचित एवं पीड़ित लोग उसकी पीड़ा के साथ जीते रहते हैं । ऐसे सभी गैप्स को भरने का प्रयास वर्दी के द्वारा किया जाएगा।।

अध्यक्ष मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव

 सेवानिवृत्त 

वर्दी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन भोपाल 




 



 




 



Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट