स्थापना दिवस मनाने का अनूठा तरीक़ा


मध्य प्रदेश के ६४ स्थापना दिवस के अवसर पर रसूल अहमद सिद्दीकी माध्यमिक शाला, शहीद नगर भोपाल ने वॉइस ऑफ़ दी गोल्डन बर्ड सोसाइटी (गैर सरकारी संस्था) के सहयोग से शनिवार 02 नवम्बर को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों और टीचर्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्कूल के प्रिंसिपल श्री रशीद हुसैन और वॉइस ऑफ़ दी गोल्डन बर्ड सोसाइटी  के अध्यक्ष श्री जावेद ने अभियान का शुभारम्भ किया। प्रिंसिपल श्री रशीद ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में सभी को योगदान करना होगा। उन्होंने कहा के जब तक इस कार्य में  सभी खुलकर पहल नहीं करेंगे तब तक कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता।
सोसाइटी अध्यक्ष श्री जावेद जी ने बताया की प्लास्टिक दुनिया की एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है और उसके विकल्प दुनिया भर में खोजे जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे वर्षों से अपशिष्ट प्रबंधन पर काम कर रहे हैं और बनाए गए कचरे के इस छोटे से ऊर्ध्वाधर बगीचे से बच्चे विभिन्न तरीकों से प्लास्टिक को उपयोगी बनाने और पेड़ों को लगाने का तरीका सीखेंगे। 
सोसायटी के सचिव श्री मुजाहिद बिन जावेद ने बच्चों को बताया कि यह लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक करने और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए समाज के अद्वितीय प्रयासों में से एक है। जबकि कार्यक्रम पूरे 3 आर (कम करें पुनरू उपयोग रीसायकलद्) और वृक्षारोपण के एक आदर्श कॉम्बो के साथ कवर करता है। कल्पना वर्मा, संतोष कुमार सिंह, रहीला नूर, यासमीन जहान, फिरदोस जहान, अनीसा सुल्तान, आसिफ जहान, हबीब हाशमी और मो सायलर ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस