संत नगर में पधारे साधक 

प्राकृतिक चिकित्सा का 10 दिवसीय आवासीय शिविर का भव्य शुभारंभ



भोपाल, 15.11.2019।  परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के आशीर्वाद एवं परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी के मार्गदर्शन में संचालित आरोग्य केन्द्र द्वारा आयोजित “रोग निवारण एवं प्रशिक्षण मासिक शिविर श्रृंखला के अंतर्गत दस दिवसीय शिविर का शुभारंभ 15 नवम्बर को किया गया। इस शिविर में 97 साधक अपक्वाहार एवं प्राकृतिक उपचार के साथ-साथ योगा, आयुर्वेदिक उपचार, फिजियोथैरेपी, एक्यूप्रेशर, एक्यूपंक्चर,शिरोधारा, पोटली मसाज आदि से भी लाभान्वित होने की उम्मीद से आए है। इस शिविर में शिविरार्थियों को प्राकृतिक उपचार, योग, उपवास एवं अपक्व आहार, रसाहार, फलाहार के माध्यम से स्वस्थ रहने के गुण सिखाये जाएगें। शिविर के प्रथम दिन प्रातः 07 बजे से शिविर में आए शिविरार्थियों सर्वप्रथम पंजीयन एवं परामर्श प्राकृतिक चिकित्सको द्वारा किया गया एवं इसके पष्चात्  डाॅ. अर्जुन टेवानी द्वारा शिविर की दिनचर्या से शिविरार्थियों को अवगत कराया गया। शिविर का शुभारंभ व्याख्यान आरोग्य केन्द्र के वरिष्ठ अनुभवी चिकित्सक डाॅ अर्जुन टेवानी द्वारा सांय 06ः00 से 07ः30 तक दिया गया। 
दस दिवसीय रोग निवारण शिविर में प्राकृतिक चिकित्सको एंव व्याख्यान कर्ताओ द्वारा कई अलग अलग विषयो पर प्रातः कालीन (प्रातः 08ः00-09ः30) एवं सांयकालीन (06ः00-07ः30) व्याख्यान सत्र एवं शंका समाधान में शिविरार्थियो एवं साधको को व्याख्यान से  लाभान्वित किया जाएगा जिसमें  16 नवम्बर को प्रातः कालीन व्याख्यान एवं सांय कालीन व्याख्यान सत्र अर्जुन टेवानी (एनडी, डी.फार्मा ) द्वारा सभी रोग निवारण की सरल प्राकृतिक चिकित्सा के विषय पर रखा गया है। 
शिविर एवं संस्था के सम्बन्ध में किसी भी व्यक्ति को कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो वह आरोग्य केन्द्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. गुलाब राॅय टेवानी से मोबाइल नम्बर 7509010110, 7000915602 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस