सागर पब्लिक स्कूल की हेल्दी रैली ने दिया स्वस्थ भोपाल का संदेश



भोपाल, नवंबर 3, 2019 : सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर और रातीबड़ के छात्रों ने 'हेल्थ फॉर ऑल – एक पहल' और 'स्वस्थ भोपाल' के संदेश को भोपालवासियों तक पहुचाने के लिए वॉक फॉर हेल्थ रैली का आयोजन किया। रैली कलियासोत डैम तिराहे से शुरू हुई और शाहपुरा पार्क में समाप्त हुई जिसे सकारोत्मक सोच भोपाल की स्वयंसेवी टीम व सागर ग्रुप के चेयरमैंन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल ने कलियासोत डैम तिराहे से रवाना किया । रैली में सागराईट्स, अभिभावकगण व भोपाल शहर के गणमान नागरिक सम्मलित हुये और वॉक फॉर हेल्थ, पेड़ बचाओ, नो-टू-प्लास्टिक और भोपाल नगर निगम के अभियान कैरी-योर-ओन-बैग (# CYOB) के संदेश को सभी से साझा किया । सुबह शाहपुरा पार्क में आगंतुकों का उत्साह देखने योग्य रहा जिसमे उन्होने स्कूल द्वारा आयोजित ज़ुम्बा और योग के सत्र में भाग लेने से दिखाई पड़ा । पार्क के विभिन्न स्थानों पर कठपुतली व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये गये जिसमे पर्यावरण संरक्षण पर पेड़ बचाओ, नो-टू-प्लास्टिक जैसे संदेश उपस्थित नागरिकों तक पहुचाये । स्कूल ने फ्री-क्लाथ बैग भी वितरण भी किये और नागरिकों को कैरी योर ओन बैग के प्रति जागरूक किया और भोपाल नगर निगम के अभियान से जोड़ा। पार्क में, नर्मदा अस्पताल के सहयोग से एक डेंटल व स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया जिसमे 400+ आगंतुकों व नागरिकों ने मुफ्त चेकअप कराया और स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त किये । माय एफएम के पसंदीदा रेडियो जॉकी की उपस्थिति ने सभी का उत्साह बढ़ाया और स्वस्थ भोपाल के लिए उपस्थित सभी को जागरूक किया । रैली का समापन मुख्य अतिथि डॉ सुनील कुमार, कुलपति, राजीव गांधी प्रौदयोगिकी विश्वविद्यालय और श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव उप सचिव, शिक्षा विभाग और सामाजिक गतिविधियों की स्वयंसेवक की उपस्थिति में हुआ जिन्होंने सागर पब्लिक स्कूल व सगराईट्स की इस मुहिम की प्रशंसाकी और स्वयंसेवक बन भाग लिया। सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर की प्रिंसिपल डॉ मधुबाला चौहान ने कहा, “सागराईट्स स्वास्थ्य और पर्यावरण पर समुदायों को जागरूक करना चाहते हैं। यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम उनका समर्थन करे और स्वस्थ भोपाल पर उनके इस मिशन में भागीदारी कर उनको प्रोत्साहित करे।“


Nitish Talwar


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

यूक्रेन के आसमान में रूसी सैनिकों का काल बना 'भूत', मार गिराए रूस के कई फाइटर जेट