रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में इनोवेशन कार्निवाल पिच-ए-थान 2019 का आयोजन 


भोपाल। एआईसी-आरएनटीयू (अटल इन्क्यूबेशन सेंटर-रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग द्वारा समर्थित) द्वारा डीसीबी बैंक इनोवेशन कार्निवाल पिच-ए-थान 2019 का आयोजन हाल ही में किया गया। इस अवसर पर डी.सी.बी. बैंक मुंबई से श्री प्रसन्ना लोहार, चीफ इनोवेशन आफिसर और श्री नितिन वत्स, निदेशक एआईसी-आरएनटीयू विशेष रुप से उपस्थित थे। ज्यूरी सदस्यों में श्री प्रदीप करमबेलकर, संस्थापक व प्रबंध निदेशक विजन एडवाइजरी, श्री हितेष आहूजा संस्थापक व सी.ई.ओ. कस्टोमाईज होम्स, श्री रोनाल्ड फर्नांडीज, सी.ई.ओ. एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन थे।
डी.सी.बी. बैंक इनोवेशन कार्निवाल पिच-ए-थान 2019 में मध्य भारत के स्टार्टअप्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पिच-ए-थान में 50 स्टार्टअप्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें आई.ओ.टी. इलेक्ट्रानिक वाहन, चैटबाट, ओटोमोबाईल स्मार्ट एग्रीकल्चर के स्टार्टअप्स थे। इनमें 15 स्टार्टअप्स को चयनित कर आईडियाज को प्रेजेंट करने का मौका मिला। आईटीआईवाला, अरिस्टी साईबर टेक प्राइवेट लिमिटेड, इलेक्ट्रोफोर्ज, फ्लाॅक, पाॅड पिटारा जैसे स्टार्ट अप ने अपने आईडिया प्रेजेंट किये। इस पिच-ए-थान में ''आरटीआई वाला सर्विसेस'' ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः पाॅड पिटारा व अरिस्टी साईबरटेक प्राईवेट लिमिटेड ने हासिल किया। प्रथम पुरस्कार के रुप में 15000रु., द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रुप में क्रमशः 10000रु. व 5000रु. दिये गये। इस प्रतियोगिता के विजेता मुंबई में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के फाईनल में भाग लेंगे। जिसमें देश के 9 शहरों के विजेता भी भाग लेंगे। फाईनल के विजेता को 6 लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। 
इससे पूर्व पैनल डिस्कशन में श्री प्रसन्ना लोहार ने क्रिप्टोकरेंसी, ब्लाक चैन और स्टार्ट अप के सहयोग  के लिये डीसीबी बैंक द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। श्री प्रदीप और श्री हितेष ने स्टार्टअप्स के लिये म.प्र. इकोसिस्टम की वर्तमान संभावनाएं और शासन की नीतियों के संबंध में बताया। श्री रोनाल्ड ने इन्क्यूबेटर का महत्व बताते हुए एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन किस तरह स्टार्टअप्स को सहयोग दे रहा है इसकी विस्तार से जानकारी दी।  
जनसंपर्क विभाग
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस