‘फ्लाईट फॉर एक्सलेन्स’ की प्रस्तुति से हुआ सागर पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव 



भोपाल, 14 नवम्बर, 2019 : सागर पब्लिक स्कूल रातीबड़ ने अपने दूसरे वार्षिक उत्सव को 'फ्लाईट फॉर एक्सलेन्स' की थीम पर बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गयाइस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय क्र-1 के प्रिंसिपल श्री सौरभ जेटली कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रहे। वार्षिक उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती की स्तुति व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ जिसमे  सागर ग्रुप के चेयरमैन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल, डायरेक्टर सागर पब्लिक स्कूल, डॉ जयश्री कंवर, श्री के.के. दुबे डायरेक्टर मानव संसाधन एवं विकास सागर ग्रुप, स्कूल की हेडमिस्ट्रेस रश्मि सेठ, सागर पब्लिक स्कूल और सिस्टेक के गवर्निंग सदस्य, अभिभावकगण और अतिथिगण सम्मलित हुए।


जीवंत रंगीन पोशाको और चमकदार रौशनी मे वार्षिक उत्सव 'फ्लाइट फॉर एक्सीलेंस' की थीम पर 150+ सगराईट्स ने अपने पंख फैलाकर उत्कृष्टता की उड़ान भरी और लिविंग द वरच्यु' स्कूल की थीम से कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। सागराइट्स ने डिवाईन सोल्स में पारंपरिक भारतीय शास्त्रीय नृत्य व ओशन्लोर मे उत्कृष्टता की दिशा में काम करने वाले जलीय जीवों के शानदार गीत 'हम इस विशेष दिन पर आपका स्वागत करते हैं ... से सबका स्वागत किया । वे-टू-वेलनस मे सागराईट्स ने योग की प्रस्तुति से स्वस्थ शरीर, मन और आत्मा से उत्कृष्टता प्राप्त करने के संदेश दिया और हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग के रूप में फिटनेस से जोड़ा। इंग्लिश स्किट गिज़्मो फ्रेंजी ने परिवारों में हो रहे मोबाइल उन्माद और मोबाइल बुखार को उजागर किया जो हमें उत्कृष्टता से अलग कर रहे हैं। कक्षा I के सागराईट्स ने टैपिंग टोज़ डांस से  मेहनत और निरंतर प्रयास से सपनों को वास्तविकता में बदलने का संदेश दिया। हिंदी कॉमिक स्किट भगत चले स्वर्ग के द्वार ने मनुष्यों में ईमानदारी और सच्चाई को उजागर कर उत्कृष्टता प्राप्त करने का संदेश दिया । रंग-बिरंगे परिधान में भांगड़ा बीट्स और कृष्णा नृत्य ने लक्ष्य की पहचान के लिए केंद्रित रहने के दृष्टिकोण से उत्कृष्टता प्राप्त करने का उदाहरण प्रस्तुत किया ।


सागर ग्रुप के चेयरमैन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल और हेडमिस्ट्रेस रश्मि सेठ द्वारा मुख्य अतिथि श्री सौरभ जेटली को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए, श्री जेटली ने कहा कि, "मैं रचनात्मक तरीके से छात्रों के विकास और उनके दृष्टिकोण के लिए स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों को बधाई देता हूं एक अनूठे तरीके से विश्व का नेतृत्व करने की प्रणाली से क्षमताओ को विकसित करने के प्रयासो की सराहना करता हूं।" अपने प्रेरणादायक संबोधन में सागर ग्रुप के चेयरमैन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल ने कहा कि " हमारे स्कूल नैतिक शिक्षा पर केंद्रित हैं और हम हर दिन इस  प्रणाली का विस्तार करना जारी रखेंगे और छात्रों को अवसर प्रदान करते रहेंगे " इस अवसर पर हेडमिस्ट्रेस रश्मि सेठ ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट साझा की और अभिभावको से स्कूल की उपलब्धियों को सूचीबद्ध किया। अपने संबोधन मे उन्होने कहा,"सागर पब्लिक स्कूल में हम सागराईट्स की प्रतिभाओ को नैतिक मूल्यों के साथ पोषण करते है । सागराईट्स ने आज अपने ज्ञान व कौशल से दर्शाकर हमे जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने का रोड मैप दिखाया है ।


एक पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्रो का सम्मान किया और उनके प्रयासो की सराहना की । वार्षिक उत्सवका समापन सुश्री सुश्री रुचिता गुप्ता, स्टाफ सेक्रेटरी के धन्यवाद ज्ञापन व स्कूल एंथम के गायन से संपन्न हुआ ।


 Nitish Talwar


 


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस