पक्षी दर्शन कार्यक्रम में 25 से अधिक प्रजाति के पक्षियों को देखा 




क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, (राष्ट्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, नई दिल्ली का क्षेत्रीय केन्द्र),  भोपाल ने विश्व पक्षी दिवस के अवसर पर 12 नवम्बर, 2019 को बिसनखेड़ी स्थित सारस जैवविविधता केन्द्र पर पक्षी दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में भोपाल के विभिन्न विद्यालयों/स्वयंसेवी संस्थाओं से कक्षा 6वी से 12वी तक के 35 छात्रों ने भाग लिया।


पक्षी अध्ययन कार्यक्रम के प्रारंभ में संग्रहालय के प्रभारी वैज्ञानिक डाॅ. मनोज कुमार शर्मा, ने छात्रों को पक्षियों को पहचानने, उनकी गतिविधि, प्रवसन एवं उनके पारिस्थितिक तंत्र में महत्व के बारे में बिस्तार से बताया गया । 


इस पक्षी दर्शन कार्यक्रम के दौरान 25 से अधिक प्रजाति के पक्षियों को देखा गया जिनमें से इंडियन रोलर, पोंड हेराॅन, इंडियन रोबिन, लिटिल र्कोमोंरेंट, लाॅफिग डव, स्माल इग्रेट, पोंड हेराॅन, पैराकीट, रेड बैटेल्ड लेपविंग,लेजर व्हाईट थ्रोट, स्माल ब्लू किंगफिशर, मेगपाई रोबिन, पर्पल सनबर्ड, काॅमन अयोरा, ग्रीन बी ईटर, जकाना, व्हाईट बस्टर्ड किंगफिशर, कोकल, पर्पल हेराॅन, ब्लेक ड्रोंगो, बे बेक्ड श्राईक आदि पक्षी प्रमुखता से दिखायी दिये।


कार्यक्रम के दौरान संग्रहालय के श्री गौतम सिंह यादव, छायाकार, श्री सुशील कुमार चौरे, आशुलिपिक, बिसनखेड़ी निवासी श्री गोविन्द्र सिंह मेवाड़ा और श्री वीरेन्द्र सिंह मेवाड़ा,श्री नरेश मोटवानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 


(डाॅ. मनोज कुमार शर्मा)


प्रभारी वैज्ञानिक


Popular posts from this blog

मारुति सुजुकी के न्यू एज बलेनो का ग्लोबल प्रीमियर

जीप इंडिया ने पेश की कम्पास ट्रेलहॉक

आॅस्ट्रेलिया में दिखा दुर्लभ 'कंबल' आॅक्टोपस